script

इस जिले में होगा अत्याधुनिक परिचय सम्मेलन, पढ़े पूरी खबर

locationरतलामPublished: Feb 25, 2019 10:17:27 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

इस जिले में होगा अत्याधुनिक परिचय सम्मेलन, पढ़े पूरी खबर

patrika

इस जिले में होगा अत्याधुनिक परिचय सम्मेलन, पढ़े पूरी खबर

रतलाम। यह परिचय सम्मेलन अपने आप में अत्याधुनिक तरीके से आयोजित होगा, इस कार्य में प्रत्येक समाजजन की सहभागिता अनिवार्य रहे। युवाओं द्वारा आयोजित यह परिचय सम्मेलन अत्यंत सराहनीय कार्य है। यह बात अग्रवाल समाज के सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अग्रवाल समाज महासभा की बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल ने कही। अग्रवाल युवा महासभा के तत्वावधान में 16 व 17 मार्च को रतलाम में अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय होगा।
उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि अग्रवाल युवा महासभा द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा आयोजित यह परिचय सम्मेलन अत्यंत सराहनीय कार्य है। यह परिचय सम्मेलन अत्याधुनिक तरीके से आयोजित होगा। इस कार्य में प्रत्येक समाजजन की सहभागिता अनिवार्य है।
सम्मेलन को लेकर सुझाव रखे

अग्रवाल समाज महासभा अध्यक्ष गोपाल पापड़वाला, सचिव गिरीश अग्रवाल, दशरथलाल, मांगीलाल रस्सीवाला, रामचंद्र मंत्री, गोविंद अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, रमेशचंद गर्ग ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। अग्रवाल युवा महासभा के पंकज अग्रवाल, अग्रसेन यूथ क्लब के मनोज अग्रवाल, अग्र गौरव कपल ग्रुप के आशीष अग्रवाल, सखी संगठन की सपना अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की नीता अग्रवाल, महिला महासभा की सीमा अग्रवाल, अग्रवाल महिला प्रगति मंच की रंजना अग्रवाल, अग्रसेन गल्र्स क्लब ने सम्मेलन को लेकर सुझाव व सहयोग के लिए विचार रखे।
200 प्रविष्टियां पहुंची, 1 हजार का लक्ष्य
अग्रवाल युवा महासभा की नीलू अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 200 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। लक्ष्य 1000 प्रविष्टियों का है, जिसे 8 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। आगामी सप्ताह में सम्मेलन के सुचारू संचालन के लिए पूरे समाज से लगभग 15 समितियां गठित की जाएगी। समाजजन समिति में शामिल होने के लिए अंकित अग्रवाल को नाम लिखवा सकते हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा सचिव अंकित अग्रवाल ने प्रस्तुत की।
वीर सपूतों को श्रद्घांजलि अर्पित की

अग्रवाल युवा महासभा के दीपक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, संजय अग्रवाल, धर्मेद्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, समाज के वरिष्ठ डॉ. कैलाश अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, विमल नेमानी, मानमल गर्ग, रेखा अग्रवाल, अनीता गुप्ता, सरला अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। अंत में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद भारत के वीर सपूतों को श्रद्घांजलि अर्पित की गई। संचालन रजनीश गोयल ने किया। आभार रितेश अग्रवाल ने माना।

ट्रेंडिंग वीडियो