कम बजट में घर का सपना ऐसे होगा पूरा
रतलामPublished: May 05, 2022 10:27:51 am
10 मई से प्रक्रिया होगी शुरू, कलेक्टर ने कॉलोनाइजर्स को दिए निर्देश


कम बजट में घर का सपना ऐसे होगा पूरा
रतलाम। जिले की विभिन्न कालोनियों में ईडब्ल्यूएस तथा एलआईजी वर्गों के लिए उपलब्ध भूखंडों जो अब तक उनके हकदारों को नहीं मिले थे, वह जल्द ही उन्हे मिलने जा रहे है। आवंटन से जुड़ी इस प्रक्रिया ने अब गति पकड़ ली है। इसे लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को कॉलोनाइजर्स की बैठक आयोजित की। इसमें उन्हे निर्देशित किया गया कि आगामी 10 मई से भूखंड आवंटन संबंधी प्रक्रिया आरंभ कर दी जाए और आगामी एक माह में इसे पूरा कर लिया जाए।