सीएम हेल्पलाइन 181 से टका सा जवाब
नगर के रहवासी अशोक पाटीदार बताते हैं कि सीएम हेल्पलाइन 181 पर कोई भी शिकायत दर्ज कराने पर अजब हालात बन रहे हैं। हमसे शिकायतकर्ता का नाम और नगर का नाम पूछा जाता है। नाम बताने और शिकायत का ब्यौरा देने के दौरान जब नगर का नाम पूछा जाता है और हम बड़ावदा बताते हैं तो वह किसी बदवाड़ा के नाम से दर्ज हो जाती है, यह नाम रतलाम जिले में नहीं होने से शिकायत का पंजीयन नहीं होता और सीएम हेल्पलाइन की सुविधा का लाभ भी नहीं मिलता, यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है।
गूगल मैप पर भी बरोदा होने से लोकेशन नहीं
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर गूगल मैप की लोकेशन भी डाली जा सकती है, लेकिन गूगल मैप में भी बड़ावदा नहीं है। इसकी जगह बरोदा नाम दर्शाया जा रहा है, इससे भी पोर्टल पर सही लोकेशन नहीं डाली जा सकती, क्योंकि गूगल मैप की लोकेशन के आधार पर बरोदा गांव मिलता ही नहीं है, जबकि शिकायतकर्ता बड़ावदा नगर से संबंधित होते है। हालांकि अब जीओ टैगिंग का विकल्प आने वाला है, लेकिन फिलहाल इस पर कार्य ही चल रहा है, बड़ावदा और आसपास के गांव में ड्रोन से सर्वे कार्य भी कराया जा रहा है।
भोपाल स्तर से ही नहीं दिया जा रहा है ध्यान
बड़ावदा नगर पंचायत के सीएमओ सुरेशचंद्र कुमावत ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सूचना दी है, हमने भी भोपाल में दो बार यह बता दिया है कि बड़ावदा नाम हेल्पलाइन के रेकॉर्ड में नहीं आ रहा है, फिर भी अब तक सुधार नहीं हुआ है। जब भी भोपाल जाने का कार्यक्रम बनेगा, एक बार फिर से हेल्पलाइन में बड़ावदा नाम का सुधार कराने के लिए प्रयास किया जाएगा।