scriptVideo News: उत्तर से बहती ये हवा ला रही प्रदेश में मौसमी बदलाव | This wind blowing from the north is bringing seasonal changes in the s | Patrika News

Video News: उत्तर से बहती ये हवा ला रही प्रदेश में मौसमी बदलाव

locationरतलामPublished: Dec 15, 2019 03:26:36 pm

Submitted by:

sachin trivedi

देश का उत्तर-पश्चिमी इलाका इन दिनों कड़ाके की सर्दी झेल रहा है, मौसम केन्द्र की रिपोर्ट ने अब मध्यप्रदेश में भी हवाओं के रूख के आधार पर अपनी संभावना जता दी है

patrika

patrika

रतलाम. देश के कई राज्य कड़ाके की सर्दी की चपेट में है तो मौसम केन्द्र की समाप्त के समाप्ति पर आईं रिपोर्ट ने मध्यप्रदेश को भी अलर्ट कर दिया है। दरअसल, उत्तर से आ रही सर्दीली हवाएं अब मध्यप्रदेश को अपनी जद में ले रही है। इससे प्रदेश के कई संभागों में तापमान कम हो रहा है तो आगामी दिनों में इसमें भारी कमी की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और मौसम के जानकार डीपी दुबे बताते है कि प्रदेश में नमी बढ़ रही है, इससे तापमान में गिरावट की शुरूआत हो गई है। पहले हवाओं का रूख अलग होने के कारण मौसम में बारिश के आसार ज्यादा थे और घना कोहरा भी छा रहा था, अब कोहरा छंटने लगा है और सुबह के समय सर्द हवाएं भी पहले से तेज हो गई है। इससे प्रदेश के कई जिलों में रविवार से ही कड़ाके की सर्दी का असर शुरू होने लगा है।
प्रशासन ने भी तैयार, अलाव जलाए, स्कूलों मेंं समय बदला
सर्दीली हवाओं और मौसम केन्द्र के ताजा अपडेट के बाद रतलाम जिले में प्रशासन भी तैयार हो गया है। नगर निगम के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जला दिए गए है तो स्कूल शिक्षा विभाग ने पहलीं से आठवीं और 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों को राहत देते हुए समय में बदलाव कर दिया है। पहलीं से आठवीं की कक्षाएं 9.00 बजे से पहले नहीं लगेगी तो 12वीं तक की कक्षाओं को 8 बजे बाद ही लगाना है। शहर के शासकीय जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में भी अब अलाव जलाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो