scriptRailway Time Table: शुरू हो गई यह यात्री ट्रेनें, जारी हुआ नया टाइम टेबल | three weekly clone trains to pass through ratlam railway station | Patrika News

Railway Time Table: शुरू हो गई यह यात्री ट्रेनें, जारी हुआ नया टाइम टेबल

locationरतलामPublished: Sep 21, 2020 06:03:52 pm

Submitted by:

Manish Gite

भारतीय रेलवे ने नया टाइम टेबल जारी कर दिया है…। यह ट्रेनें मध्यप्रदेश के इन स्टेशनों से गुजरेगी…।

Railway: रेलवे टिकट कालाबाजारी को लेकर एजेन्ट के नए पैंतरे का पर्दाफाश

Railway: रेलवे टिकट कालाबाजारी को लेकर एजेन्ट के नए पैंतरे का पर्दाफाश

 

रतलाम। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अब क्लोन ट्रेन (clone train) चला रहा है। रेल मंडल से निकलने वाली तीन क्लोन ट्रेन के लिए समय सारिणी याने की टाइम टेबल (Time Table) जारी कर दिया गया है।

 

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर, अहमदाबाद-पटना एवं अहमदाबाद-दरभंगा के मध्य तीन स्पेशल साप्ताहिक क्लोन ट्रेन को चलाया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होते हुए तीन स्पेशल क्लोन ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। ट्रेन नम्बर 09447/09448 अहमदाबाद पटना अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन, ट्रेन नम्बर 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल क्लोन ट्रेन एवं ट्रेन नम्बर 09025/09026 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन रतलाम मंडल से होकर गुजरेगी।

 

अहमदाबाद पटना ट्रेन

क्लोन ट्रेन नम्बर 09447 अहमदाबाद पटना सुपरफास्ट 23 सितंबर से प्रति बुधवार को अहमदाबाद से तथा ट्रेन नम्बर 09448 पटना अहमदाबाद सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस 25 सितंबर से प्रति शुक्रवार को पटना से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में 12 थर्ड एसी एवं 04 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। 09447 अहमदाबाद पटना सुपरफास्ट स्टेशन 09448 पटना अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन रात 12 बजकर 15 मिनट पर आएगी। जबकि पटना से चलने वाली ट्रेन रात करीब 9 बजे आएगी।

 

 

train_6325549_835x547-m.jpg

अहमदाबाद दरभंगा ट्रेन

ट्रेन नम्बर 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन ट्रेन में ट्रेन नम्बर 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्लोन ट्रेन 25 सितंबर को प्रति शुक्रवार अहमदाबाद से चलकर रतलाम स्टेशन पर रात 1 बजकर 20 मिनट पर आएगी जबकि ट्रेन नम्बर 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस दिनांक 28 सितंबर से प्रति सोमवार को दरभंगा से अगले आदेश तक चलकर रतलाम स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर आएगी। इस ट्रेन में 12 थर्ड एसी एवं 04 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे।

train5.jpg

बांद्रा अमृतसर क्लोन ट्रेन

ट्रेन नम्बर 09025/09026 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक क्लोन ट्रेन में 09025 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक क्लोन ट्रेन 21 सितंबर से प्रति सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से चलेगी व रतलाम स्टेशन पर रात 8 बजकर 50 मिनट पर आएगी तथा ट्रेन नम्बर 09026 अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक क्लोन एक्सप्रेस 23 सितंबर से प्रति बुधवार को अमृतसर से अगले आदेश तक चलेगी। रतलाम स्टेशन पर यह ट्रेन बुधवार गुरुवार की देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर आएगी। इस ट्रेन में 12 थर्ड एसी एवं 4 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे।

 

हमसफ़र की तरह किराया

तीनों क्लोन ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन है। इसमे सामान्य टिकिट नहीं मिलेगा। यह ट्रेन हमसफर रेक से चलेगी, इसलिए किराया भी हमसफर ट्रेन के अनुसार ही रहेगा। इस ट्रेन में एडवांस रिजर्वेशन, ट्रेन चलने के दिनांक से 10 दिन पहले शुरू किया गया है।

train_1.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो