scriptToday there will be felicitation ceremony of 236 ascetics | आज होगा 236 तपस्वियों का सत्कार समारोह | Patrika News

आज होगा 236 तपस्वियों का सत्कार समारोह

locationरतलामPublished: Jul 25, 2023 10:11:32 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर की निश्रा में श्रीदेवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, ऋषभदेव केशरीमल जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के तत्वावधान में 26 जुलाई को 236 वर्धमान तप करने वाले तपस्वियों का जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद सत्कार समारोह का आयोजन होगा।

patrika
patrika news
जुलूस सुबह 8.15 बजे सेठजी का बाजार स्थित आगमोद्धारक भवन से शुरू होकर मोहन टॉकीज पहुंचकर धर्मसभा में परिर्वतित होगा। जहां पर तपस्वियों का सत्कार किया जाएगा। कार्यक्रम के लाभार्थी ममता संजय मंडलेचा परिवार रहेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.