रतलामPublished: Jul 25, 2023 10:11:32 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर की निश्रा में श्रीदेवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, ऋषभदेव केशरीमल जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के तत्वावधान में 26 जुलाई को 236 वर्धमान तप करने वाले तपस्वियों का जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद सत्कार समारोह का आयोजन होगा।