scriptव्यापारी का धोखेबाज सहयोगी गिरफ्तार | Trader's fraudulent accomplice arrested | Patrika News

व्यापारी का धोखेबाज सहयोगी गिरफ्तार

locationरतलामPublished: Jun 13, 2020 04:54:29 pm

Submitted by:

kamal jadhav

व्यापारी का धोखेबाज सहयोगी गिरफ्तार

व्यापारी का धोखेबाज सहयोगी गिरफ्तार

व्यापारी का धोखेबाज सहयोगी गिरफ्तार

रतलाम/नामली। नामली के व्यापारी महेश कुमार जैन का करीब साढ़े १५ लाख रुपए का गेहूं आईटीसी मंदसौर भेजने की बजाय मंदसौर की ही एक निजी फैक्टरी में बेचकर अमानत में खयानत करने वाले दूसरे व्यापारी विशाल राठौर को नामली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पैदल ही जुलूस के रूप में थाने लाया गया। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 15 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कुछ और आरोपी बढ़ सकते हैं। 23 मई को व्यापारी महेश कुमार के यहां से आरोपी दूसरे व्यापारी विशाल तीन ट्रकों में 850 क्विंटल गेहूं आईटीसी भेजने के लिए ले गया था। उसकी नीयत में खोट आ गई और उसने यह गेहूं मंदसौर में ही एक फैक्टर में बेचकर अमानत में खयानत कर दी थी। इस पर नामली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। दोनों पूर्व में पार्टनर रह चुके हैं।
चौराहे पर विवाद देखने पहुंचा था आरोपी
आरोपी विशाल की गिरफ्तारी भी बड़ी नाटकीय ढंग से हुई है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे नामली के सेमलिया रोड पर कुछ विवाद हो गया था। विवाद बढऩे से आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए थे। इसी समय आरोपी विशाल और इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने वाला व्यापारी महेश कुमार जैन भी वहां पहुंचे थे। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर और अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे। व्यापारी जैन ने विशाल को वहीं देख लिया। इस पर उसने थाना प्रभारी को कहा कि यह विवाद तो मामूली है। १५ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया और वह खुलेआम घुम रहा है। ये देखो वह आपके सामने ही है। इस पर सेंगर ने उसी समय पुलिस जवानों को भेजकर उसे पकड़ा और पैदल ही थाने लेकर पहुंच गए। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो