scriptरतलाम:- ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग। | transfarmar me lagi aag | Patrika News

रतलाम:- ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग।

locationरतलामPublished: Mar 15, 2019 08:31:37 pm

Submitted by:

Swadesh Sharma

रतलाम:- टी आई टी रोड स्थित गली में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग। रहवासियो द्वारा अचानक जोर से फटाका फूटने जैसी आवाज आई। घर बाहर आकर देखा तो ट्रांसफार्मर में लग रही थी आग।ट्रांसफार्मर निजी कॉलेज की बाउंड्रीवाल से सटी लगी है। और उसके पास कॉलेज के बने कमरे पर लगे पतरे छत पर पड़े कचरे में भी लगी आग। रहवासियो ने विद्युत मंडल को सूचना दी।और नगर निगम दमकल को भी सूचना दी। पर दोनों ने आने में इतना समय लगा दिया की ट्रांसफार्मर के नीचे लगे बॉक्स के अंदर केबल पूर्णतः जल गयी।विद्युत कर्मचारी ने आते ही धुलं डाल आग बुझाई। और बाद में दमकल पहुची और कमरे के छज्जे पर लगी आग को बुझाया। रहवासी आक्रोश जताते रहे और आपस में चर्चा करते रहे की दमकल और विद्युत मंडल कर्मचारी अभीतक नहीं आये। यह हमारे यहाँ के प्रशासन की हालत हे। दोनों जगह पोन घंटे पहले ही सूचना दे दी गयी थी। पोन घंटे बाद दोनों संस्था के कर्मचारी पहुचे जबतक ट्रांसफार्मर के नीचे लगे बॉक्स की पूरी केबल जल गयी। प्रशासन के इस रवैये से आग पर काबू नाहज होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
 

patrika

रतलाम:- ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग।

रतलाम:- टी आई टी रोड स्थित गली में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग। रहवासियो द्वारा अचानक जोर से फटाका फूटने जैसी आवाज आई। घर बाहर आकर देखा तो ट्रांसफार्मर में लग रही थी आग।ट्रांसफार्मर निजी कॉलेज की बाउंड्रीवाल से सटी लगी है। और उसके पास कॉलेज के बने कमरे पर लगे पतरे छत पर पड़े कचरे में भी लगी आग।
रहवासियो ने विद्युत मंडल को सूचना दी।और नगर निगम दमकल को भी सूचना दी। पर दोनों ने आने में इतना समय लगा दिया की ट्रांसफार्मर के नीचे लगे बॉक्स के अंदर केबल पूर्णतः जल गयी।विद्युत कर्मचारी ने आते ही धुलं डाल आग बुझाई। और बाद में दमकल पहुची और कमरे के छज्जे पर लगी आग को बुझाया।
रहवासी आक्रोश जताते रहे और आपस में चर्चा करते रहे की दमकल और विद्युत मंडल कर्मचारी अभीतक नहीं आये। यह हमारे यहाँ के प्रशासन की हालत हे। दोनों जगह पोन घंटे पहले ही सूचना दे दी गयी थी। पोन घंटे बाद दोनों संस्था के कर्मचारी पहुचे जबतक ट्रांसफार्मर के नीचे लगे बॉक्स की पूरी केबल जल गयी। प्रशासन के इस रवैये से आग पर काबू नाहज होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो