script

रेलवे स्टेशन में दो करोड़ नगद और 1 करोड़ का सोने-चांदी बरामद, पूछताछ जारी

locationरतलामPublished: Nov 20, 2020 08:51:43 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

रेलवे स्टेशन में दो करोड़ नगद और 1 करोड़ का सोने-चांदी बरामद, पूछताछ जारी

रेलवे स्टेशन में दो करोड़ नगद और 1 करोड़ का सोने-चांदी बरामद, पूछताछ जारी

रेलवे स्टेशन में दो करोड़ नगद और 1 करोड़ का सोने-चांदी बरामद, पूछताछ जारी

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन में दो करोड़ रुपए की नगदी बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार, रतलाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने एक युवक के पास से 2 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए हैं। बता दें कि रतलाम रेलवे स्टेशन रतलाम रेलवे मंडल के अंतर्गत आता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि जिस युवक को पकड़ा गया है उसका नाम ईश्वर बताया जा रहा है। वहीं, शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि यह एक ज्वेलर्स शॉप का कर्मचारी है और पैसे और सोने उसे ज्वेलर्स के बताए जा रहे हैं।
सोना भी मिला
जानकारी के अनुसार, युवक के पास दो करोड़ रुपए के अलावा करीब एक करोड़ रुपए का सोना और चांदी भी बरामद हुआ है। सोने और चांदी का कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रतलाम रेलवे स्टेशन की आरपीएफ की क्राइम ब्रांच इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इतना पैसा और सोना कहां से आया है और कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस इस मामले की पूछताछ कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो