scriptअब होली में मिलेगा कंफर्म टिकट, 1 और 2 मार्च में चलने जा रही हैं दो नई स्पेशल ट्रेनें | Two new special trains are going to run in March | Patrika News

अब होली में मिलेगा कंफर्म टिकट, 1 और 2 मार्च में चलने जा रही हैं दो नई स्पेशल ट्रेनें

locationरतलामPublished: Feb 16, 2021 11:47:49 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– पहली व दूसरी मार्च से चलेंगी दो नई स्पेशल ट्रेनें

good_news_in_festivals_as_indian_railways_to_run_392_more_special_trains.jpg

Two new special trains

रतलाम। कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से कई ट्रेनें बंद पड़ी हैं लेकिन अब रेलवे लगातार एक-एक करके सभी ट्रेनों को शुरु करने जा रहा है। जी हां यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे ने पहली व दूसरी मार्च से दो नई स्पेशल गाड़ियां (new special trains) चलाने जा रहा है। इनमें बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर और अहमदाबाद-गोरखपुर शामिल हैं। इन ट्रेनों के चलने से होली के त्यौहार (special trains) में लोगों को घर आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

train.jpg

जानिए क्या रहेगा टाइम टेबल

जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च को सोमवार पड़ रहा है। गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस : 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 1 मार्च से हर सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 5.10 बजे चलकर दोपहर 2.45 बजे रतलाम होकर दूसरे दिन 6.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 09092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 2 मार्च, 2021 से गोरखपुर से हर मंगलवार को रात 9.30 बजे चलकर रात 10.05 बजे होकर तीसरे दिन 8.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

 

train

वहीं 2 मार्च से अहमदाबाद- गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल-09489 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल 2 मार्च से अहमदाबाद से सोमवार छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9.10 बजे चलकर दोपहर 2.45 बजे रतलाम होते हुए दूसरे दिन शाम 6.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। बता दें कि किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनों को रूट में भी परिवर्तन किया गया है। सोमवार को मुंबई सेंट्रल-अमृतसर को बदल मार्ग से चलाना पड़ा। इसके सहित मंगलवार को तीन अन्य ट्रेन भी डायवर्ट करके चलाई जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zc7b8

ट्रेंडिंग वीडियो