scriptबजट के चक्कर में हर साल बढ़ रहे बेरोजगार | unemployment | Patrika News

बजट के चक्कर में हर साल बढ़ रहे बेरोजगार

locationरतलामPublished: Feb 27, 2020 05:13:33 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

पंजीयन तक सीमित रह गए रोजगार कार्यालय, न जॉब फेयर लगा, न कॉउसिलिंग हुई

बजट के चक्कर में हर साल बढ़ रहे बेरोजगार

बजट के चक्कर में हर साल बढ़ रहे बेरोजगार

रतलाम। जिले में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन हाल यह कि उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। हाल यह कि इस वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में एक माह शेष है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से न तो जॉबफेयर लगा है। न ही बेरोजगारों को किसी प्रकार की काउंसिलिंग हो पाई है। इसका कारण इस वर्ष बजट का अभाव बताया जा रहा है।
जिला रोजगार कार्यालय में जनवरी माह के अंत तक 46 हजार से अधिक बेरोजगारों का पंजीयन हुआ है। इसमें 31 हजार से अधिक पुरुष व 14 हजार से अधिक महिलाएं पंजीकृत हैं। वर्ष 2018(जनवरी 18 से 31 दिसंबर 18 तक) 11 हजार 884 ने पंजीयन कराया। इसमें 4,876 महिलाएं व सात हजार पुुरुष पंजीकृत हैं। वर्ष 2019 में (जनवरी से दिसंबर तक) कुल 10,280 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है। इसमें 4125 महिलाएं व 6155 पुरुषों ने पंजीयन कराया है।

एक माह में 1700 बेरोजगार बढ़े
31 दिसंबर 19 की स्थित में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 43905 दर्ज थी। एक माह में इसमें 1700 बेरोजगार बढ़े हैं। इसमें महिला 686 व पुरुष की संख्या में 1051 की बढ़ोत्तरी हुई है।

फरवरी 19 में लगाया था जॉब फेयर
जिला रोजगार कार्यालय ने शासकीय आट्र्स एवं साइंस कॉलेज के साथ फरवरी 19 में जॉब फेयर मेला लगाया था। इस दौरान 545 बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराया था। इसमें महिलाओं की संख्या 95 व पुरुष 450 थे।

अगस्त माह में कॉउंसिलिंग की थी
रोजगार कार्यालय ने अगस्त माह में 26 स्थानों पर कॉउंसिलिंग की थी। इसमें 336 महिलाओं व 304 पुरुषों को रोजगार के बारे में जानकारी प्रदान की थी।

——-
हर विभाग करा रहा जॉब फेयर

जानकारों का कहना कि सरकार ने रोजगार कार्यालय को सिर्फ ऑन लाइन पंजीयन तक
सीमित कर दिया है। उनके लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। इसकी जगह अब अन्य विभाग व संस्थाएं जॉब फेयर मेले का आयोजन कर रही है।


बजट का अभाव

इस वित्तीय वर्ष में जॉब फेयर केे लिए शासन से बजट आवंटित नहीं होने से इसका आयोजन नहीं हो पाया है। अगले वित्तीय वर्ष में शासन बजट अलाट करता है तो हम जॉब फेयर लगाकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएंगे। या अन्य कोई योजना शुरू की गई तो उसके अनुसार कार्य करेंगे।
विजेंद्र विजोलिया, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी, रतलाम।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो