scriptUrea crisis: There is no stock of urea in the dealers machine | यूरिया संकट: डीलरों की मशीन में नहीं यूरिया का स्टॉक, लगा दी ड्यूटी | Patrika News

यूरिया संकट: डीलरों की मशीन में नहीं यूरिया का स्टॉक, लगा दी ड्यूटी

locationरतलामPublished: Nov 06, 2022 12:37:53 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। रबी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अब गेहूं आदि फसलों में किसानों को यूरिया की आवश्यकता पडऩे लगी है। कलेक्टर ने व्यवस्था को सुधारने के लिए डबल लॉक दुकानों पर अतिरिक्त पांच-पांच डीलरों को नियुक्त कर दिया, लेकिन हाल यह थे कि उनके पास यूरिया का स्टॉक ही नहीं था, इस कारण से दिन भर वे केंद्र पर केवल समय काटते रहे।

 

patrika
no urea stock
ताकि किसान परेशान न हो

इस सप्ताह के लिए 5 हजार मेट्रिक टन यूरिया की मांग की गई थी, जिसमें से शनिवार को 2660 मेट्रिक टन यूरिया की रेंक लगी है। बिरियाखेड़़ी खाद वितरण केंद्र पर उर्वरक की उपलब्धता न ही भाव की सूचि नोटिस बोर्ड पर अंकित की गई थी, जिससे भी किसान परेशान होते रहे। जिले के किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध हो, इसलिए कलेक्टर ने जिले के सभी डबल लॉक पांच केंद्रों पर संबंधित स्थानों के उर्वरक विक्रेता अपना उर्वरक विक्रय करने के निर्देश दिए, लेकिन शनिवार को बिरियाखेड़ी खाद वितरण केंद्र पर मशीन लेकर पहुंंचे कलमोड़ा, धानासुता मार्ग रतलाम, मिड टाउन रतलाम, त्रिपोलिया गेट, मांगरोल, बांगरोद, धराड़, करमदी रोड डीलरों के पास यूरिया व अन्य खाद का स्टॉक उपलब्ध नहीं था। इस दौरान कई किसान चक्कर लगाकर लौट गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.