scriptVIDEO 125 की गति, 40.45 किमी का ट्रैक, 22 मिनट में किया पूरा | VIDEO 125 speed, 40.45 km track, completed in 22 minutes | Patrika News

VIDEO 125 की गति, 40.45 किमी का ट्रैक, 22 मिनट में किया पूरा

locationरतलामPublished: Nov 27, 2021 02:43:29 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

रेलवे जीएम ने किया वार्षिक निरीक्षण

Western Railway General Manager

Western Railway General Manager

रतलाम. पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल ने शुक्रवार को अपने वार्षिक निरीक्षण में 125 की गति से दलौदा – बड़ायला चौरासी के बीच 40.45 किमी लंबे सेक्शन में स्पीड ट्रायल किया। इसको पूरा करने में जीएम स्पेशल को 22 मिनट का समय लगा। इसके अलावा चित्तौडग़ढ़ से लेकर रतलाम तक निरीक्षण सहित कई आयोजन में जीएम कंसल शामिल हुए। इस दौरान पश्चिम रेलवे के आला अधिकारियों सहित मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
सुबह 8.45 बजे चित्तौडग़ढ़ से जीएम कंसल का निरीक्षण शुरू हुआ। प्लेटफॉर्म नंंबर एक पर जीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। टीआरडी विभाग के द्वारा बनाए गए कार्यालय, डिपोट, टॉपर वेगन शेड व एईई कार्यालय की शुरुआत की। स्टेशन पर ग्रीन प्रमाणपत्र का वितरण किया। स्थानीय जन से मुलाकात के बाद स्क्रू लॉबी व प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। एससी गेट नंबर 91 पर इंटरलॉकिंग, इंजीनियरिंग गेट आदि पर संरक्षा से जुड़े सवाल किए। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ उसको देखा।
यहां पुस्तक का विमोचन किया


ओरडी से बिस्वाकला के बीच एचआरएमएस मार्गदर्शिका, कर्मीदल तकनीकी अनुदेश पुस्तिका आदि का विमोचन किया। बिस्वाकला से नीमच के बीच कर्व नंबर 68 पर 239.065-239.676 किमी पर करीब 25 मिनट रुककर निरीक्षण किया। यहां पर 580 मीटर के कर्व पर काफी देर तक रुके। इसी प्रकार इजीनियरिंग गैंग व टीआरडी गैंग नंबर 37 पर भी रुके।
यहां भी हुआ ठहराव


नीमच, पिपलियामंडी व मंदसौर में जीएम ने आमजन से मुलकात की व कई आयोजन में शामिल हुए। रेलवे कॉलोनी पहुंचे व रेल कर्मचारियों के परिजन से बात की। मंदसौर – दलौदा के बीच शिवना नदी के ब्रिज नंबर 367 पर डाली गई नई गर्डर के कार्य को देखा। दलौदा में गैंग कक्ष के संसाधन को देखा। इसके अलावा रेल कर्मचारियों के लिए बनाए गए नए आवास की शुरुआत की। रेलवे कॉलोनी व स्टेशन पर निरीक्षण किया। इस दौरान पाइंट नंबर 108 व 6 को देखा।
यहां हुआ स्पीड ट्रायल


जीएम कंसल ने डीआरएम गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ दलौदा स्टेशन से बड़ायला चौरासी के ब्रिज नंबर 425 तक स्पीड ट्रायल किया। 125 की गति से किए गए इस परीक्षण में कुल 40.45 किमी तक ट्रेन को गति से चलाया गया। 22 मिनट में यह दूरी पूरी हुई। इसके बाद ब्रिज पर उतरकर पीएससी स्लैब, गर्डर आदि को देखा।
ई शुरुआत की


शाम करीब 6 बजे जीएम कंसल शहर में आए। यहां पर प्लेटफॉर्म नंबर सात पर विभिन्न संगठनों ने विभिन्न मांग को लेकर ज्ञापन दिए। इनमे वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद, द मालवा रेल फैन क्लब, शहर कांगे्रस, रेलवे ओबीसी संगठन, ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गेनाइजेशन आदि शामिल रहे। रेल संगठनों ने ज्ञापन में रेल कर्मचारियों के भत्तों के मामलों को उठाया तो अन्य संगठन ने यात्री ट्रेन की सुविधाओं को देने की बात ही। इस दौरान डीजलशेड का नया लोगो व नामकरण किया गया। सिग्नल विभाग का ई निरीक्षण किया गया व लक्ष्य दृष्टि एप की शुरुआत की गई। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिहा सहित मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां दिए पुरस्कार


जीएम कंसल ने चित्तौरगढ़ स्टेशन पर बेहतर स्वच्छता पाए जाने पर 15 हजार रुपए, नीमच स्टेशन पर 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके अलावा जीएम स्पेशल 12 डिब्बों की ट्रेन को चलाने वाले गार्ड जेपीङ्क्षसह, चालक रमेश सतवानी व सहायक चालक विशाल कुमार को भी व्यक्क्तिगत पुरस्कार दिए।
https://youtu.be/iAD3cP2tMoQ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो