VIDEO टीका नहीं तो प्रवेश नहीं, नगर निगम में प्रवेश के पहले वैक्सीनेशन जरूरी
रतलामPublished: Nov 17, 2021 08:34:40 pm
नगर निगम में काम से आए, पर नहीं दिखा पाए टीका लगाने का सर्टिफिकेट


Ratlam VIDEO 7 घंटे में 1087 को लौटाया बैरंग
रतलाम.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीका की जरूरी दो डोज लगी है या नहीं, इसकी जांच के बीच नगर निगम ने बुधवार को प्रवेश के दोनों दरवाजों पर जांच के लिए कर्मचारी खड़े कर दिए। जिन लोगों या कर्मचारियों के मोबाइल में टीका लगवाने का प्रमाणपत्र नहीं था, उनको वापस लोटा दिया। सुबह 10.30 बजे दोनों गेट पर दो - दो कर्मचारी खड़े किए गए। पूरे दिन कुल 7 घंटे में 1087 लोगों को लौटाया गया।