scriptVIDEO Leopard roaming in the streets of Ratlam, be careful | VIDEO में देखिए रतलाम की गलियों में घूम रहा तेंदुआ, रहें सावधान | Patrika News

VIDEO में देखिए रतलाम की गलियों में घूम रहा तेंदुआ, रहें सावधान

locationरतलामPublished: Oct 15, 2023 09:39:13 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

तेंदुए का वीडियो सामने आने के बाद डीएफओ ने लोगों को रहने में रहने की सलाह दी है, विशेषकर बच्चों को घर से बाहर न भेजें परिजन।

ratlam_leopard.jpg

रतलाम के लोगों के लिए एक जरुरी खबर है। रतलाम के रहवासियों को अलर्ट रहने की जरुरत है और इसकी वजह ही शहर की गलियों में तेंदुए का घूमना। शहर की रेलवे कॉलोनी में तेंदुए के घुसने की खबर सामने आई है जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। रेलवे कॉलोनी में घूम रहा तेंदुआ एक रेलवे अधिकारी के घर पर काम करने वाले रेलकर्मी को घायल भी कर चुका है। तेंदुए के कॉलोनी में घुसने से दहशत का माहौल बना हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.