script

Video News: देशभर में पानी पर चिंता, रतलाम में व्यर्थ बहा रहे

locationरतलामPublished: Nov 18, 2019 05:46:51 pm

Submitted by:

sachin trivedi

नगर निगम की जर्जर पाइप लाइन के कारण खुलेआम बह रहा पेयजल

patrika

patrika

रतलाम. देश की राजधानी दिल्ली सहित प्रदेशों के बड़े शहरों को लेकर हाल ही में केन्द्र सरकार की एक रिपोर्ट के बाद शुद्ध पेयजल को लेकर चर्चा चल पड़ी है। ज्यादातर बड़े शहरों में मानकों के अनुकूल पेयजल नहीं मिल रहा है तो छोटे शहर भी बढ़ते पानी उपभोग के बीच शुद्ध पेयजल मुहैया कराने में नाकाम हो रहे है। पानी को लेकर उदासीनता का एक उदाहरण रतलाम शहर मेंं भी सामने आया है। प्रदूषित और मटमैले पानी को लेकर शिकायतों के बीच शहर में पेयजल को व्यर्थ भी बहाया जा रहा है। शहर के कई स्थानों पर जर्जर पाइप लान के कारण पेयजल सप्लाई के दौरान पानी सड़कों पर ही बह रहा है।
नगर निगम के करीब ही पैलेस रोड पर व्यर्थ बहा पानी
रतलाम शहर में नगर निगम के समीप ही पैलेस रोड पर पाइप लाइन से व्यर्थ पानी बहता रहा। इसकी सूचना जलप्रदाय अमले को मिलने के बाद भी समय पर सुधार के लिए कोई नहीं पहुंचा। आलम यह था कि सड़क पर बारिश की तरह पानी का बहाव देख कई वाहन चालक तो साइड से निकलने पर मजबूर हो रहे थे। वहीं, रहवासियों की माने तो आए दिन नगर निगम की जर्जर पाइप लाइन फूट जाती है और इससे काफी देर तक पानी व्यर्थ बहता रहता है। रविवार को भी इसी तरह सप्लाई के दौरान अचानक पानी बहने लगा था। पैलेस रोड पर सुबह 7 से 8 बजे के बीच पेयजल वितरण के दौरान लाइन फूट गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो