रतलाम

Video News: एक मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो मेें रतलाम से इंदौर तक हड़कंप

अचानक वायरल वीडियो के फेर में फंस नगर निगम के दरोगा और साथी, इंदौर की पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की अध्यक्ष ने वीडियो देख की थी शिकायत

रतलामNov 22, 2019 / 02:31 pm

sachin trivedi

patrika

रतलाम. शहर में आवारा कुत्तों को पकडऩे के अभियान पर सवालों के बीच गुरुवार को एक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। शहर के शक्ति नगर में एक कुत्ते को पीट-पीटकर मारने के इस वीडियो के आधार पर इंदौर की पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने वाट्सएप पर वीडियो के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। इसके बाद औद्योगिक पुलिस ने नगर निगम के एक दरोगा और उसके साथी के खिलाफ पशु क्रुरता का प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि दरोगा सहित नगर निगम के जिम्मेदार इस घटनाक्रम से खुद को दूर बता रहे है।
पशु क्रुरता अधिनियम की धारा 1960 की धारा 11 एवं 429 का प्रकरण दर्ज
इंदौर की पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने बताया कि उनके वाट्सएप ग्रुप मेंं रतलाम के एक सदस्य ने वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो शक्ति नगर के कुछ बच्चों ने बनाकर ग्रुप में डाला था। इसमें नगर निगम के दरोगा सहित कुछ लोग एक कुत्ते को पीट रहे है, इससे उसकी मौत हो गई। वीडियो के आधार पर वाट्सएप पर रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को सूचना दी और इसके बाद थाना प्रभारी औद्योगिक को वाट्सएप पर वीडियो एवं ऑनलाइन शिकायत भेजी गई। औद्योगिक पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर नगर निगम दरोगा नरेन्द्र छपरी एवं उसके एक साथी पर पशु क्रुरता अधिनियम की धारा 1960 की धारा 11 एवं 429 का प्रकरण दर्ज किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.