scriptवीडियो न्यूज: मोदी सरकार के इस मंत्री के बयान से बदल सकती है हाईप्रोफाइल मामले की दिशा | Video News: The direction of the HighProfile case may change with the | Patrika News

वीडियो न्यूज: मोदी सरकार के इस मंत्री के बयान से बदल सकती है हाईप्रोफाइल मामले की दिशा

locationरतलामPublished: Feb 10, 2019 01:53:53 pm

Submitted by:

sachin trivedi

वीडियो न्यूज: मोदी सरकार के इस मंत्री के बयान से बदल सकती है हाईप्रोफाइल मामले की दिशा

patrika

patrika

रलताम. देशभर की सुर्खियां बना मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में स्थित कुंदन कुटीर बालिकागृह का मामला नए मोड़ पर आ गया है। हाईप्रोफाइल मामले में मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की गई है। वहीं, स्थानीय पुलिस पर मामले मेें ज्यादा कुछ हासिल नहीं करने से जुड़े सवाल पूछे जा रहे है। मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास भी किया जाने लगा है। भाजपा के जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय खुद मामले की उच्च स्तर से जांच की मांग कर चुके है तो कांग्रेस के आलोट विधायक मनोज चांवला सीएम कमलनाथ से मिलकर आए है। चांवला ने भी मामले में बच्चियों से यौन उत्पीडऩ की उच्च जांच की मांग की थी। उधर, आलोट से पूर्व विधायक एवं केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत के पुत्र जितेन्द्र गेहलोत के कुछ फोटो बालिकागृह की संचालिका डॉ. रचना भारतीय को सम्मानित करते सोशल मीडिया पर आए है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक गेहलोत ने संचालिका डॉ. रचना भारतीय को बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाने संबंधी अनुशंसा पत्र भी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को भेजा था। ऐसे में राजनीतिक दखल को लेकर चर्चा गरम रही है। माना जा रहा है कि पुलिस पर राजनीतिक दबाव आने लगा है और जांच को लंबा खींचकर लटकाया जा सकता है। अब मामले में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के मंत्री थावरचंद गेहलोत ने बयान देकर मामले पर राजनीतिक रंगबाजी को नकार दिया है। गेहलोत ने शनिवार को रतलाम के एक स्थानीय कार्यक्रम के दौरान जांच में सामने आ रहे तथ्यों पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन हाईप्रोफाइल मामले पर कहा कि इसमें जो भी दोषी हो सख्त कार्रवाई होना चाहिए। मंत्री के इस बयान के बाद जांच की गति और बढ़ सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो