रतलाम के इस सरकारी कालेज में सामने आई बड़ी लापरवाही
रतलामPublished: Apr 28, 2022 11:39:29 am
27 को हुए प्रश्नपत्र का पैकेट 23 को ही बांट दिया था बच्चों को कालेज, विक्रम विश्वविद्यालय ने ताबड़तोड़ नया पेपर सेट करवाकर प्रिंट करवाया और फिर केंद्रों पर भिजवाकर की व्यवस्था


रतलाम के इस सरकारी कालेज में सामने आई बड़ी लापरवाही
रतलाम. विक्रम विश्वविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष परीक्षा के दौरान स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बुधवार यानि 27 अप्रेल को लिए गए प्रश्नपत्र को 23 अप्रेल को ही कालेज ने पैकेट खोलकर परीक्षा लेने के लिए बच्चों को बांट दिया था। समय रहते पता चला और फिर विक्रम विश्वविद्यालय ने नया पेपर सेट करवाकर प्रिंट करवाया और फिर सभी केंद्रों पर भेजकर बुधवार को परीक्षा ली। इस मामले में अब विक्रम विवि प्रबंधन कालेज के परीक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।