scriptसरपंच के लिए वोट मांगने पहुंचे सांसद को सुनाई मतदाताओं ने खरी खोटी, आप भी सुनिये | Patrika News

सरपंच के लिए वोट मांगने पहुंचे सांसद को सुनाई मतदाताओं ने खरी खोटी, आप भी सुनिये

locationरतलामPublished: Jul 07, 2022 12:15:26 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

सरपंच के लिए वोट मांगने पहुंचे एक सांसद को ग्रामीण मतदाताओं ने खरी खोटी सुना दी.

सरपंच के लिए वोट मांगने पहुंचे सांसद को सुनाई मतदाताओं ने खरी खोटी, आप भी सुनिये

सरपंच के लिए वोट मांगने पहुंचे सांसद को सुनाई मतदाताओं ने खरी खोटी, आप भी सुनिये

रतलाम. सरपंच के लिए वोट मांगने पहुंचे एक सांसद को ग्रामीण मतदाताओं ने खरी खोटी सुना दी, दरअसल सांसस पिछले बार जब गए थे, तब ग्रामीणों को सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन दोबारा चुनाव आ गए, आज तक सड़क नहीं बनने के कारण ग्रामीण मतदाता खुद को ठगा सा महसूस करने लगे, ऐसे में ग्रामीणों ने वोट मांगने आए सांसद का विरोध किया, इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ, कोई सांसद की बातें सुनकर उनके आश्वासन को मानने की बात कह रहा था, तो कोई सांसद की एक नहीं सुनने को तैयार था। ग्रामीण सांसद का विरोध करते समय उंगलियां और हाथ उठाकर इशारे से समझाने का प्रयास कर रहे थे, जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के तहत सरपंच प्रत्याशी के लिए वोट मांगने गए भाजपा सांसद गुमानसिंह दामोर का जमकर विरोध हुआ, वे रतलाम जिले के ग्राम शिवपुर पहुंचे थे, ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले चुनाव लड़ रहे थे, तब आश्वासन दिया था, कि जीतते ही सड़क बना दूंगा, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी है, अब फिर वोट मांगने आ गए, ग्रामीणों ने बताया कि आप तो वोट मांगकर चले जाते हैं, लेकिन इसके बाद कोई गांव की सुध नहीं लेता है, आपका विधायक भी आज तक नहीं आया, ऐसे में ग्रामीणों की बातें सुनकर सांसद ने आसपास के कुछ गांवों की सड़कों के बारे में भी बताया, लेकिन ग्रामीण किसी बातों में नहीं आ रहे थे, उन्होंने यहां तक बताया कि आप जहां से गांव में प्रवेश के लिए आए हंै, वहां से लेकर गांव तक की सड़क बेहाल है, बारिश में चलने में काफी दिक्कतें होती है, ग्रामीण सहित छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को रतलाम जनपद पंचायत के तहत मतदान होना है, इसी को लेकर सांसद सरपंच प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cavfz
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो