इसलिए हुई गड़बड़ी
सुखेडा ग्राम पंचायत भवन पर उपसरपंच चुनाव के दौरान विशेष बात यह रही के उप सरपंच पद के लिए महिला पंच ने मतपत्र पर सील के साथ सुहागण रुपी बिंदी भी चिपका दी। इससे मतपत्र रिजेक्ट हो जाने से विवाद खड़ा हो गया। ग्राम पंचायत भवन पर विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पीठासीन अधिकारी चौधरी ने बताया कि सुखेडा ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के लिए तीन आवेदन पत्र प्राप्त हुए। एक नाम वापस होने पर दो के बीच मुकाबला हुआ था। एकमत पत्र पर बिंदी लगा देने से उसे निरस्त कर दिया गया।
सुखेडा ग्राम पंचायत भवन पर उपसरपंच चुनाव के दौरान विशेष बात यह रही के उप सरपंच पद के लिए महिला पंच ने मतपत्र पर सील के साथ सुहागण रुपी बिंदी भी चिपका दी। इससे मतपत्र रिजेक्ट हो जाने से विवाद खड़ा हो गया। ग्राम पंचायत भवन पर विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पीठासीन अधिकारी चौधरी ने बताया कि सुखेडा ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के लिए तीन आवेदन पत्र प्राप्त हुए। एक नाम वापस होने पर दो के बीच मुकाबला हुआ था। एकमत पत्र पर बिंदी लगा देने से उसे निरस्त कर दिया गया।
ग्रामीणों ने किया हंगामा
निरस्त मतपत्र को मान्य करने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसी दौरान जिस महिला ने मतपत्र पर सील के साथ बिंदी चिपकाई थी वह भी निस्त मतपत्र को मान्य करने के लिए पीठासीन अधिकारी से जद्दोजहद करने लगी। उसका कहना था कि उसने रवि को वोट दिया है। पीठासीन अधिकारी ने आपत्ति अमान्य करते हुए नाबालिग किशोरी सात साल की अपेक्षा से गोटी निकलवाई। यह गोटी रवि राठौड़ के नाम से ही निकली।
निरस्त मतपत्र को मान्य करने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसी दौरान जिस महिला ने मतपत्र पर सील के साथ बिंदी चिपकाई थी वह भी निस्त मतपत्र को मान्य करने के लिए पीठासीन अधिकारी से जद्दोजहद करने लगी। उसका कहना था कि उसने रवि को वोट दिया है। पीठासीन अधिकारी ने आपत्ति अमान्य करते हुए नाबालिग किशोरी सात साल की अपेक्षा से गोटी निकलवाई। यह गोटी रवि राठौड़ के नाम से ही निकली।