एक दिन पहले जारी वीडियो बता दे कि 3 मई को अक्षय तृतिया पूरा देश उत्साह से मनाएगा। इस दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्सव भी मनेगा। अक्षय तृतिया के एक दिन पहले ही कलेक्टर कुमार ने अपना वीडियो जारी कर दिया है। इस वीडियो में अक्षय तृतिया व सनातन परंपरा के बारे में कलेक्टर कुमार बोल रहे है। बता दे कि रतलाम कलेक्टर कुमार कड़क अधिकारी के रुप में अपनी पहचान रतलाम में बनाए हुए है। ऐसे में इनका अक्षय तृतिया के एक दिन पहले वीडियो जारी करना चर्चा में आ गया है।
कई बात बोली वीडियो में बता दे कि रतलाम कलेक्टर कुमार ने जो वीडियो जारी किया है, उसमे कई बात बोली है। इसमे सनातन परंपरा पर तो कहा ही गया है, इसके अलावा अक्षय तृतिया पर भी बात की गई है। अपनी लीक से हटकर काम करने के तरीके को लेकर रतलाम कलेक्टर कुमार इन दिनों मध्यप्रदेश में चर्चा में है। कलेक्टर कुमार ने इस बार अक्षय तृतिया के एक दिन पहले सनातन परंपरा के बारे में अपना वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कलेक्टर कुमार ने सनातन परंपरा पर काफी कुछ कहा है। वीडियो में रतलाम कलेक्टर कुमार ने जो कहा है वो देखें इस खबर में।