देखें वीडियो महापौर के बाद #Ratlam विधायक का जवाब, विरोधी हो गए चीत
रतलामPublished: Mar 17, 2023 07:38:33 pm
रतलाम में हुई राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बाद महापौर से लेकर विधायक पर कई आरोप लगे। महापौर ने तो वीडियो जारी कर विरोधियों को जवाब दिया था, लेकिन रतलाम विधायक ने जो किया, उसके बाद उनके विरोधी चारो खाने चीत हो गए है व फिलहाल जवाब नहीं सुझ रहा है।


Watch video: Ratlam MLA's reply after mayor, opponents become cheetahs
रतलाम. रतलाम में हुई राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बाद महापौर से लेकर विधायक पर कई आरोप लगे। महापौर ने तो वीडियो जारी कर विरोधियों को जवाब दिया था, लेकिन रतलाम विधायक ने जो किया, उसके बाद उनके विरोधी चारो खाने चीत हो गए है व फिलहाल जवाब नहीं सुझ रहा है।