scriptबदलने वाला फिर से मौसम, रहे सावधान, आपके शहर में भी चलेगी आंधी व आएगा तूफान | weather forecast | Patrika News

बदलने वाला फिर से मौसम, रहे सावधान, आपके शहर में भी चलेगी आंधी व आएगा तूफान

locationरतलामPublished: May 04, 2018 06:47:28 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

बदलने वाला फिर से मौसम, रहे सावधान, आपके शहर में भी चलेगी आंधी व आएगा तूफान

latest weather forecast of madhya pradesh

Thunderstorm alert warning in mp today

रतलाम। आंधी-तुफान को गए अधिक दिन न हुए है। फिर से मौसम बदलने वाला है। इससे सावधान रहने की जरुरत है। आपके शहर का तापमान अगर 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है तो ये मानकर चले कि आपके यहां भी धूल भरी हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये बदलाव नया नहीं है व हर वर्ष होता है। ये बदलाव पश्चिम में हुए बदलाव की वजह से होता है। रतलाम में भी तापमान लगातार 40 डिग्री के पार बना हुआ है। यहां तेज गर्मी से अब तक राहत नहीं मिल पा रही है।
latest weather forecast of madhya pradesh
विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले पांच से छह दिन फिर से तूफान वाले हो सकते है। ये कही तेज तो कही कम होंगे, लेकिन रतलाम की बात करें तो यहां पर अब तक तेज गर्मी पड़ रही है। आमजन पसीना-पसीना हो रहा है, लेकिन राहत अब तक नहीं मिली है। मौसम विभाग की वेबलिंक के अनुसार अगले कुछ और दिन इसी प्रकार की गर्मी रतलाम में रहेगी।
latest weather forecast of madhya pradesh
मौसम विभाग का है ये कहना

आंधी-तुफान के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि ये बदलाव नया नहीं है। इस तरह के तूफान हर वर्ष देखने को मिलते है। कभी ये अधिक तो कभी ये कम होते है। असल में तेज व प्रचंड गर्मी के बाद बुधवार-गुरुवार की रात को अचानक तूफान आया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवाती तूफान की वजह से पहले तो धूलभरी हवाएं चली व इसके बाद गरज के साथ कही पर ओले गिरे तो कही बारिश हुई। विभाग के अनुसा अगले चार से पांच दिनों में इसी प्रकार के और तूफान आने की संभावना है।
latest weather forecast of madhya pradesh
15 जून तक रहेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक इसी प्रकार के तूफान व आंधी देखने को मिल सकती है। एेससा हर वर्ष होता है। जब-तब तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा तो एेसे स्थान पर मौसम में ये होता है। ये कभी कम तो कभी अधिक होता है। विभाग ने अब चेतावनी जारी कर दी है। विभाग के अनुसार उनकी चेतावनी आमजन तक पहुंच ही नहीं पाती है। इसलिए अभी से बताया जा रहा है कि अगले पांच से छह दिन तक सावधान रहे।
latest weather forecast of madhya pradesh
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो