5 सितंबर से होगी झमाझम बारिश, इधर बिजली बंद से किसान परेशान
रतलामPublished: Sep 03, 2023 09:48:15 am
एक तरफ बारिश के लिए किसान से लेकर ग्रामीण कई जतन कर रहे है, दूसरी तरफ बिजली कंपनी ने अघोषित कटौती शुरू कर दी है। इससे किसानों गुस्से में है।


Weather: इतिहास का तीसरा सबसे सूखा अगस्त, 86 साल बाद कम बारिश
रतलाम. रतलाम रेंज के तीनों जिले क्रमश: रतलाम, मंदसौर व नीमच में अब तक इस बार बारिश ने मायूस कर दिया हैैं। पिछले वर्ष की तुलना इस बार 19 प्रतिशत बारिश कम हुई। 1 जून से 30 अगस्त यानी 91 दिनों में तीनों जिलों में 1669.43 मिमी बारिश हुई। जबकि 2944.95 मिमी बारिश अब तक होनी थी। इन तीनों जिलों में अब भी किसानों को बरसात का इंतजार है। समय पर बारिश नहीं आई तो किसानों को परेशानी होने लगेगी। एक तरफ बारिश के लिए किसान से लेकर ग्रामीण कई जतन कर रहे है, दूसरी तरफ बिजली कंपनी ने अघोषित कटौती शुरू कर दी है। इससे किसानों गुस्से में है।