मानसून अलर्ट : झमाझम बारिश के लिए करना होगा तीन दिन इंतजार

मध्यप्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन संभाग मे 26 जून से मानसून सक्रिय होगा। 26 जून से तेज बारिश की शुरुआत होगी।

<p>weather news in hindi</p>
रतलाम. मध्यप्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन संभाग मे 26 जून से मानसून सक्रिय होगा। 26 जून से तेज बारिश की शुरुआत होगी। रतलाम रेंज के तीन जिलों रतलाम, मंदसौर और नीमच में मानसून के लिए अभी चार दिन और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार तीनों जिलों में 26 से 27 जून तक मानसून की बारिश संभावित है। अगर यह खेंच हो जाती है तो फिर 30 जून तक बारिश होगी। झमाझम बारिश के लिए इंतजार करना होगा।
मध्यप्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन संभाग मे 26 जून से मानसून सक्रिय होगा। 26 जून से तेज बारिश की शुरुआत होगी। पश्चिम विक्षोभ कमजोर हो गया है। ऐसे में दिनभर उमर रहने के बाद शाम को शहर में बादल तो हुए, लेकिन वो शहर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदा – बांदी कर चले गए। अब मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले चार से पांच दिन में मानसून फिर से सक्रिय होगा। इसके बाद झमाझम बारिश होगी। इधर शुरुआती बारिश के बाद कुछ किसानों ने बोवनी कर दी थी। अब खरीफ की बोवनी के बाद मानसून की खेंच उनके लिए परेशानी का कारण बन रही है। कृषि विभाग ने भी सलाह दी है कि दो बार की बारिश के बाद ही बोवनी करें।
तीन जिलो में मानसून की आमद की फैक्ट फाइल


वर्ष – तारीख
2011 – 23 जून
2012 – 5 जुलाई
2013 – 15 जून
2014 – 18 जुलाई
2015 – 22 से 24 जून
2016 – 26 जून
2017 – 27 जून
2018 – 27 जून
2019- 28 जून
2020 – 24 जून
2021- 12 जुलाई
2022 – 26-27 जून संभावित
सक्रिय होने में समय लगेगा

रतलाम रेंज के तीन जिले रतलाम, मंदसौर, नीमच में मानसून सक्रिय होने में समय लगेगा। 26-27 जून तक मानसून की झमाझम बारिश की शुरुआत होगी।

– वेदप्रकाश सिंह, मौसम वैज्ञानिक, भोपाल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.