#Ratlam मतदान की अपील की तो मिल गई जान से मारने की धमकी
रतलामPublished: Nov 08, 2023 10:28:49 pm
चीफ काजी ने वीडियो के माध्यम से की थी अच्छे उम्मीदवार को मतदान करने की अपील


#Ratlam मतदान की अपील की तो मिल गई जान से मारने की धमकी,#Ratlam मतदान की अपील की तो मिल गई जान से मारने की धमकी
रतलाम. मुस्लिम समाज के चीफ काजी सय्यद आसिफ अली को 100 फीसदी मतदान करने और इमानदार प्रत्याशी को मत देने की अपील करने पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने यह अपील वीडियो के माध्यम से की जो समाज में वाइरल हुआ तो कांग्रेस नेता ने उन्हें बहुत वीडियो जारी कर रहे हो। ऐसा नहीं करना चाहिए, यदि किया तो ईद की नमाज अदा नहीं करवाने दूंगा। तुम काजीपुरा आओ तुम्हारा इंतजाम करता हूं।