scriptWhen appealed for voting, received death threats | #Ratlam मतदान की अपील की तो मिल गई जान से मारने की धमकी | Patrika News

#Ratlam मतदान की अपील की तो मिल गई जान से मारने की धमकी

locationरतलामPublished: Nov 08, 2023 10:28:49 pm

Submitted by:

Kamal Singh

चीफ काजी ने वीडियो के माध्यम से की थी अच्छे उम्मीदवार को मतदान करने की अपील

patrika
#Ratlam मतदान की अपील की तो मिल गई जान से मारने की धमकी,#Ratlam मतदान की अपील की तो मिल गई जान से मारने की धमकी
रतलाम. मुस्लिम समाज के चीफ काजी सय्यद आसिफ अली को 100 फीसदी मतदान करने और इमानदार प्रत्याशी को मत देने की अपील करने पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने यह अपील वीडियो के माध्यम से की जो समाज में वाइरल हुआ तो कांग्रेस नेता ने उन्हें बहुत वीडियो जारी कर रहे हो। ऐसा नहीं करना चाहिए, यदि किया तो ईद की नमाज अदा नहीं करवाने दूंगा। तुम काजीपुरा आओ तुम्हारा इंतजाम करता हूं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.