जब सरकार ने नहीं सुनी तो खिलाड़ियों ने बना दिया उत्कृष्ट खेल मैदान
शहर के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविधालय में ही है एकमात्र मैदान

रतलाम. शहर के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय मैदान को खेलने योग्य बनाने के लिए प्रशिक्षक राकेश शर्मा के निर्देशन मे खिलाड़ियों ने शुक्रवार को श्रम दान कर खेल मैदान को खेलने योग्य बनाने का कार्य किया। इस श्रमदान में विशेष योगदान राष्ट्रीय खिलाड़ी कृतज्ञा शर्मा, श्रुति शर्मा, हनुवीर शर्मा, गौरव पाल, मनीष प्रजापति, रोहन माने, नकुल शर्मा, तेजस्वी प्रजापति आदी ने किया। गौरतलब हैं कि रतलाम में खिलाड़ियों के लिए कोई उपयुक्त मैदान नही है।
शहर के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविधालय में ही एकमात्र मैदान था जो विगत कई वर्षो से बहुत ही बेकार हो गया था और आए दिन खिलाड़ी इस मैदान पर घायल होते थे इस पर प्रशिक्षक राकेश शर्मा ने महाविधालय के प्राचार्य संजय वाते एवं क्रीडा अधिकारी रूपेन्द्र फरस्वान से इस मैदान को सुधारने का अनुरोध किया जिस पर सदैव जनसेवा के लिए तैयार रहने वाले प्राचार्य संजय वात्ते सर ने मैदान को सुधारने के दिशा निर्देश जारी किये जिस पर त्वरित रूप से अमल करते हुए क्रीडा अधिकारी रूपेन्द्र फासवान और प्रशिक्षक राकेश शर्मा ने खिलाड़ियों और जनसहयोग से कार्य प्रारम्भ किया। शीघ्र ही ये खेल मैदान एक उत्कृष्ट खेल मैदान के रूप में उपलब्ध होगा। इस खेल मैदान को सुधारने में समाज सेवी मोनू चोरडिया एवं सीमा टाक का विशेष योगदान रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Ratlam News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज