scriptबाबू ने पटखनी देकर रतलाम केसरी पर मारा दाव | wrestling | Patrika News

बाबू ने पटखनी देकर रतलाम केसरी पर मारा दाव

locationरतलामPublished: Dec 12, 2017 05:21:55 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

संभाग पर अंसार पटेल का कब्जा, जिला व संभाग केसरी स्पर्धा में बालिकाओं ने भी लड़ी शानदार कुश्ती, विजेताओं को विधायक चेतन्य काश्यप ने किया पुरस्कृत

patrika

रतलाम। जिला कुश्ती संघ की और से पूर्व रतलाम केसरी स्व. नारायण पहलवान की १०वीं पुण्यतिथि अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय जिला एवं संभाग स्तरीय कुश्ती स्पर्धा मुकाबले में रतलाम केसरी मनीष उर्फ बाबू बने तो संभाग केसरी फतियाबाद के अंसार पटेल बने। स्पर्धा के दौरान नन्ही-नन्ही बालिकाओं ने भी शानदार कुश्ती लड़़कर रतलाम की कुश्तीकला का नया अध्याय लिखा। सुबह स्पर्धा की शुरुआत मप्र वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने स्व. पहलवान की चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

शाम को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप, अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, वैभव जाट पहलवान, राजीव रावत ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ीयों को गुर्ज, ट्राफी व नगद पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता डिजियाना केबल नेटवर्क के संचालक सुखदेवसिंह ने गुम्मत की। संभागीय कुश्ती 74 किलो में फजल कुरेशी ने उज्जैन के तरूण यादव को अंको से हराया। संभागीय केसरी कुश्ती में अंसार पटेल फतियाबाद और रतलाम केसरी मनीष उर्फ बाबु के बीच जोरदार मुकाबला हुआ जो 6 मिनीट तक चला। अंसार पटेल ने कुश्ती अंकों के आधार पर जीत ली संभाग केसरी अंसार पटेल बने।

ये थे निर्णायक
कुश्ती के निर्णायक अंर्तराष्ट्रीय पहलवान सत्यदेव मलिक, संजीव पहलवान, दुर्गेश धाकड, रविन्दर पहलवान, मोहित टांक पहलवान, मनीष खांडेराव पहलवान थे। टेबल रेफरी आरसी तिवारी, दिनेश शर्मा , दिपेन्द्रसिंह ठाकुर, महेन्द्र शुक्ला, महेन्द्र सोलंकी, सर्वेश माथूर, चन्द्रशेखर लश्करी, मांगीलाल नगावत आदि थे। इस अवसर पर निगमाध्यक्ष अशोक पोरवाल, सलाम पहलवान, बसंत पहलवान, जय शर्मा, परमानंद पहलवान, कैलाश राठोड़, श्रीनिवास जाधव, गफूर पहलवान, अशोक जैन लाला, कालू पहलवान, सुजीत उपाध्याय सहीत बड़ी संख्या में पहलवान समस्त उस्ताद व खलीफा उपस्थित थे। संचालन संरक्षक राजीव रावत ने किया। अध्यक्ष आभार गौरव जाट पहलवान ने माना।

अन्य कुश्तियों के परिणाम
25 किलो में प्रथम ओमप्रकाश द्वितीय गर्वित व तृतीय शुभम रहे। 30 किलो में प्रथम पवन द्वितीय अशरत व तृतीय वैभव राठौर रहे। 35 किलो में प्रथम बलराम द्वितीय यश माली व तृतीय सरवर कुरैशी रहे। 40 किलो में प्रथम भरत चौधरी, द्वितीय लखन व तृतीय अनिकेत रहे। 45 किलो में प्रथम गोलु द्वितीय प्रकाश व तृतीय प्रियांशु रहे। 50 किलो में प्रथम रोहन पांचाल, द्वितीय निशांत गोमे व महेन्द्र रहे। 55 किलो में प्रथम शाकिर मंसुरी, द्वितीय दुर्गेश व तृतीय विकास रहे। 60 किलो में प्रथम दिपक खेरिया, द्वितीय सूरज गुर्जुर व तृतीय मनोज रहे। 65 किलो में प्रथम आजम, द्वितीय उमेश पटेल व तृतीय रईस पटेल रहे। 73 किलो में प्रथम फजल, द्वितीय शुभम व तृतीय अब्दुल वहाब रहे। संभागीय कुश्ती में प्रथम अंसार पटेल, द्वितीय मनीष व तृतीय बाबु रहे। 74 किलो में प्रथम फजल कुरैशी, द्वितीय तरूण यादव व तृतीय भीम भाट रहे। बालिकाओं की कुश्ती में 25 किलो में प्रथम चेतना गवली व द्वितीय लक्ष्मी दुबेला रही। 45 किलो में प्रथम तरन्नुम सयद जावद व द्वितीय ज्योति यादव रही। 45 किलो से उपर प्रथम प्रांजल राठौर व द्वितीय अदिति रही।

ट्रेंडिंग वीडियो