scriptयोगाभ्यास कर ‘मानवता के लिए योग’ की भावना हुई सार्थक | Yoga day | Patrika News
रतलाम

योगाभ्यास कर ‘मानवता के लिए योग’ की भावना हुई सार्थक

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बरवड़ के विधायक सभागृह में हुआ योग का मुख्य आयोजन

रतलामJun 22, 2022 / 05:53 pm

Yggyadutt Parale

योगाभ्यास कर 'मानवता के लिए योग' की भावना हुई सार्थक

योगाभ्यास कर ‘मानवता के लिए योग’ की भावना हुई सार्थक

रतलाम. आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से योग की महत्ता एवं जीवन में योग की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम बरबड़ विधायक सभागृह, महलवाडा परिसर, एवं विरुपाक्ष महादेव मंदिर बिलपांक में हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिपं सीईओ जमुना भिड़े, एडीएम एमएल आर्य, एसडीएम कृतिका भिमावद, डीईओ के.सी. शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के माध्यम से उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन को सुना। तत्पश्चात योग की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से स्वस्थ रहने का संकल्प लिया गया।
बरबड़ विधायक सभागृह पर पतंजलि योग समिति, सहज योग समिति, ब्रह्मकुमारी संस्था, विपश्यना के योग विशेषज्ञों ने सहभागिता की। योग प्रशिक्षक आशा दुबे, मुकेश राठौर, प्रीति गोठवाल सहित अन्य प्रशिक्षकों ने विभिन्न योग अभ्यास में मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया तथा आभार प्रदर्शन डीईओ शर्मा ने किया।
मेडिकल कॉलेज में हुआ योगासन

विश्व योग दिवस पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 200 विद्यार्थियों के साथ योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता तथा गायनेकॉलाजी विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा विमल के साथ नोडल अधिकारी, डॉ. लोकेन्द्रसिंह कोट, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आनंद शुक्ला तथा आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक ओपी चौधरी थे।
ररोटरी क्लब रतलाम प्राइम

ोटरी क्लब रतलाम प्राइम ने कालिका माता बगीचे में सुबह योगाभ्यास का आयोजन किया। योग शिविर में बड़ी संख्या में संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने हिस्सेदारी कर स्वस्थ रहने का मंत्र सीखा।
अग्रणी कॉलेज

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य डॉ. संजय वाते एवं समस्त विद्यालय परिवार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी क्रीडा विभाग के अधिकारी एवं कार्यकर्ता योगाभ्यास में उपस्थित थे। महाविद्यालय के खिलाड़ी राहुल केवट, ऋषि, मंजू राठौर, सुनीता राठौर, गुनगुन टांक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।
सर्किल जेल में योग शिविर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर विश्व योग दिवस के अवसर पर सर्किल जेल में योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रारंभ में योग गुरू डॉ. रामेन्द्र गुप्ता ने प्रात: वंदन किया। सभी बंदियों एवं जेल स्टॉप के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने योग की समस्त क्रियाएं की। आयोजन में चतुर्थ जिला न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार त्यागी, तृतीय जिला न्यायाधीश लक्ष्मण कुमार वर्मा, जेल अधीक्षक विद्याभूषण प्रसाद, सहायक जेलर बृजेश मकवाना मौजूद थे।
कोर्ट परिसर में

प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला अभिभाषक संघ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीश तथा सचिव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ एवं अन्य अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पदस्थ कर्मचारीगण ने योगा इंस्ट्रक्टर रामेन्द्र गुप्ता एवम उनके सहयोगी स्टाफ के साथ योग की विभिन्न क्रियाएं कीं।
————————

रेल मंडल में भी हुआ आयोजन

रतलाम मंडल पर 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित एनेक्सी हॉल में हुआ। आयोजन में मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने भाग लिया। ऑनलाइन सभी रेलवे कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों को भाग लेने के लिए सुविधा प्रदान की गई।
केंद्रीय विद्यालय

केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य लक्ष्मणसिंह की मौजूदगी में योग का कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य ने बताया कि आयोजन के दौरान स्कूल के बच्चों और स्टाफ ने योग की विभिन्न क्रियाएं की।

———————-
योग को भारत सहित विदेशों में भी अपनाया

योग को जानो और करो जिससे आप शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक के रूप साथ-साथ स्वयं की आत्मा का अध्ययन ही आसन है प्राणायाम के माध्यम से आसन को धीरे-धीरे एवं सही करने से शरीर को लाभ होता है।
यहग बात श्री सांई योग साधना केन्द्र एवं योग धाम परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री सांई सभागृह में योग प्रशिक्षका प्रज्ञा पुरोहित ने कहीं। मुख्य अतिथि श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश व्यास, श्री सांई योग केन्द्र के निर्देशक डॉ. प्रदीप कोठारी, डीके शर्मा, मिश्रीलाल सोलंकी ने संबोधित किया। अध्यक्षता दीपा पुंजावत ने की। रामचन्द्र गेहलोत ने सरस्वती वंदना की।
आयुष ग्राम सूर्यनमस्कार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा हॉस्पिटल, आयुष ग्राम, बंजली में स्वामी श्री नर्मदानंदजी महाराज एवं प्रदेश संयोजक, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अभिजित देशमुख के मुख्य अतिथि में योग प्राणायम शिविर आयोजित हुआ। शिविर में डॉ. राजेश शर्मा ने योग की विभिन्न मुद्राएं करवाई।
शिविर के प्रारंभ में डॉ. एमबी शर्मा, डॉ स्मिता शर्मा, देवयानी शर्मा एवं शिवांग शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से शिविरार्थियों को योग की उपयोगिता बताई। शिविरार्थियों के अलावा भोपाल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. फाल्गुनी तिवारी, नाक-कान-गला रोग सर्जन डॉ. अदिति भावसार, डॉ. भरत पटेल, डॉ. संतोष टाले, डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. अरूणेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
विद्यापीठ में मना योग दिवस

ब्राह्मण वास स्थित श्री महर्षि श्रृंग विद्यापीठ में योग दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों को नियमित रूप से योग को जीवन में उतारने की सीख दी गई। शिक्षिका हर्षिता पाटीदार ने विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर शिक्षिका ललिता शर्मा, पायल पवार, मोनिका भाटी आदि उपस्थित थे।
गेटवेल इंस्टीट्यूट

गेटवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड नर्सिंग एजुकेशन में अलका माल के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। संस्था के डायरेक्टर डॉ एमए कुरैशी ने योग का महत्व बताया। इस अवसर पर रफीक कुरैशी, शीतल सराफ के साथ स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो