#Ratlam युवक की हत्या, दोनों हाथ बंधी लाश मिली, क्या कहा एसपी ने देखें Video
रतलामPublished: Nov 12, 2022 10:26:39 pm
अकेला रहता था इस फ्लैट में युवक, मां पीएंडटी कॉलोनी में रहती, दो दिन से नहीं गया था मिलने, पुलिस आसपास के लोगों से कर रही तलाश


#Ratlam युवक की हत्या, दोनों हाथ बंधी लाश मिली, क्या कहा एसपी ने देखें Video
रतलाम. शहर के इंद्रलोक नगर में शनिवार की रात को एक डबल स्टोरी बिल्डिंग के छत पर बने एक कमरे में युवक का शव नग्न अवस्था में हाथ बंधे और मुंह पर टेप चिपका मिला है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही सामने आया है। युवक के दोनों हाथ बंधे थे और उसके मुंह पर टेप चिपकाई हुई थी। सूचना मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची। जिस कमरे में युवक रहता था उस कमरे का सामान भी बिखरा हुआ मिला है। मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे। मृतक यहां अकेला ही रहता था। शव को बिल्डिंग से उतारकर देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया गया।