युवा महापंचायत में रतलाम के युवा को बुलावा नहीं
रतलामPublished: Mar 18, 2023 08:09:28 pm
तीन हजार से अधिक ग्रामीण छात्राओं को गांव की बेटी योजना में नहीं मिल पाएगी राशि


Youth of Ratlam not invited in Yuva Mahapanchayat
रतलाम. आमागी 23 मार्च को भोपाल में यूथ महापंचायत का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आथित्य में युवाओं के लिए बनी मध्यप्रदेश की नीति की घोषणा इस दिन की जाएगी। बड़ी बात ये है कि प्रदेश के 53 जिलों में से मात्र 15 जिलों के विद्यार्थियों को ही इसमें बुलाया गया है। रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले में चलने वाले 29 शासकीय कॉलेज में पढऩे वाले करीब 10 हजार बच्चों में से एक को भी इस योग्य नहीं माना गया है कि उनको यूथ महापंचायत के लिए बुलाया जाए। इससे बड़ा असर ये होगा कि तीन जिलों की गांव की बेटी योजना में 3500 से अधिक छात्राओं को राशि 23 मार्च को नहीं मिल पाएगी।