रतलाम

जिला पंचायत में वार्डों का हुआ परिसीमन, देखे बदलाव

जिला पंचायत में वार्डों का हुआ परिसीमन, देखे बदलाव

रतलामJun 13, 2019 / 03:48 pm

Sourabh Pathak

रतलाम। पंचायत चुनाव के पूर्व जिला पंचायत ने वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके तहत इस बार परिसीमन में कई गांवों की पंचायत व जनपदों में फेरबदल हुआ है। नई व्यवस्था इस बार चुनाव के साथ ही लागू हो जाएगी। चुनाव होने तक सब कुछ पहले के मुताबिक एक जैसा ही रहेगा। चुनावी प्रक्रिया के तहत आरक्षक की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है।
 

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत जनपद पंचायत व कुछ वार्डों की पंचायतों को इधर से उधर किया गया है। इसके पीछे कारण वार्ड क्रमांक 10 की ग्राम पंचायतों में तीन जनपद पंचायत रतलाम, जावरा व पिपलोदा लग रही थी। एेसे में निर्वाचन प्रक्रिया कई प्रकार की परेशानियों को देखते हुए परिसीमन में इसकी पंचायतों में फेरबदल कर कुछ नई जोड़ी व कुछ को हटाया गया है। इसी प्रकार वार्ड 15 की सैलाना व बाजना जनपद में भी फेरबदल कर उसे लागू कर दिया गया है।
वार्ड क्रमांक 10 से जनपद पंचायत रतलाम की रघुनाथगढ़, गुणावद, सीखेड़ी, भदवासा, मेवासा व बड़ौदा को वार्ड क्रमांक 1 में शामिल किया गया है। इसी प्रकार से वार्ड 16 से जनपद पंचायत सैलाना की अडवानिया, भीलो की खेड़ी, नारायणगढ़, सकरावदा, सेमलखेड़ा को जनपद पंचायत सैलाना के वार्ड १५ में शामिल किया है। वार्ड 10 से जनपद पंचायत पिपलौदा की हसन पालिया, चौरासी बडायला को जनपद पंचायत पिपलौदा के वार्ड 12 में शामिल किया है।
यहां भी हुआ बदलाव
वार्ड 14 से जनपद पंचायत बाजना की छावनी झोडि़या, मनासा, देवली, जाम्बुखादन, आंबापाड़ा को जनपद के वाड्र 13 में शामिल किया है। बाजना जनपद के वाड्र १५ से उमर, अमलीपाड़ा, बिलड़ी, घटालिया, मरगुल, भग्गासेलोद का टापरा, देथला को जनपद पंचायत बाजना के वार्ड १४ में शामिल किया है। वहीं जनपद पंचायत जावरा के वार्ड क्रमांक 8 से बोरदा, झालवा व वार्ड क्रमांक ९ से खेड़ाखेड़ी, भीमाखेड़ी को जनपद पंचायत जावरा वार्ड 10 में शामिल किया गया है।

Home / Ratlam / जिला पंचायत में वार्डों का हुआ परिसीमन, देखे बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.