रियल एस्टेट

अभी नोटबंदी व जीएसटी से उबर ही रहा था रियल एस्टेट सेक्टर, अब खड़ी हुर्इ ये बड़ी मुसीबत

पहले ही नोटबंदी व जीएसटी की मार के बाद धीरे-धीरे उबर रहे रियल एस्टेट सेक्टर को अब गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान में वित्तीय तरलता के संकट से जूझना पड़ रहा है।

Oct 29, 2018 / 01:11 pm

Ashutosh Verma

अभी नोटबंदी व जीएसटी से उबर ही रहा था रियल एस्टेट सेक्टर, अब खड़ी हुर्इ ये बड़ी मुसीबत

नर्इ दिल्ली। भारत के बैंकिंग सेक्टर में तरलता का संकट अब देश के कर्इ डवलपर्स के लिए भी परेशानी खड़ा करने लगा है। बैंकिंग सेक्टर का यह वित्तीय सकंट प्राॅपर्टी बाजार में होने वाले रिकवरी पर भारी पड़ता हुआ दिखार्इ दे रहा है। बीते कुछ समय में होम बिल्डर्स कर्ज के लिए तेजी से गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों को वरीयता दे रहे थे जो कि पहले ही बढ़े गैर-निष्पादित अस्तियाें (एनपीए) के चलते वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में ही इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL&FS) को सरकार द्वारा अपने हाथ में लेने के बाद अब रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह रास्ता भी बंद होते हुए दिखार्इ दे रहा है।


नोटबंदी व जीएसटी से अभी उबर ही रहा था रियल एस्टेट सेक्टर

फिलहाल गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान संकट के दौर से गुजर रहे हैं। एेसे में इन संस्थानों से डवलपर्स द्वारा कर्ज लिए जाने के रेट में गिरावट देखने को मिल रहा है। अनाराॅक प्राॅपर्टी कंस्ल्टेंट प्राइवेट के अनुज पूरी का कहना है कि इन वजहाें से छोटे एवं मध्य अवधि में रियल एस्टेट ग्रोथ को झटका लग सकता है। अनाराॅक के मुताबिक सितंबर माह तक देश के रियल एस्टेट सेक्टर में अपार्टमेंट सेल्स में 8 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गर्इ थी। इसके साथ ही 18 फीसदी की तेजी से नए प्रोजेक्ट लाॅन्च हुए। नवंबर 2016 में हुए नोटबंदी व जुलार्इ 2017 में नए अप्रत्यक्ष कर प्रणाली (जीएसटी) के लाॅन्च होने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में यह पहला ग्रोथ रहा है।


बैंकों के मुकाबले 10 गुना अधिक तेजी से गैर-बैंकिंग संस्थानों ने बांटा कर्ज

मौजूदा समय में उन कंपनियों को सबसे अधिक रिस्क का सामना करना पड़ रहा है जिनके प्रोजेक्ट्स में देरी हो रही है या फिर जो प्रोजेक्ट्स अंडरकंस्ट्रक्शन हैं। एक डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2014 से लेकर वित्त वर्ष 2018 के दौरान गैर-बैकिंग वित्तीय संस्थानों ने 45 फीसदी की ग्रोथ रेट से रियल एस्टेट को कर्ज दिया था। बैंकों के 4.7 फीसदी के मुकाबले ये करीब 10 गुना अधिक था।


अधर में लटका है 4.64 खरब का आवासीय प्रोजेक्ट

अनाराॅक की एक डेटा के मुताबिक, करीब 4.64 खरब रुपए का आवासीय प्रोजेक्ट अनिश्चित स्थिति में फंसा हुआ है। जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड व यूनीटेक लिमिटेड उन डेवलपर्स में प्रमुख है जिन्हे हाेमबायर्स ने कोर्ट में घसीटा है। कुछ अन्य जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में अंडर कंस्ट्रक्शन प्राॅपर्टीज की कीमतों में 5 से 10 फीसदी का अंतर देखने को मिल सकता है। उधार पर लगे रोक से अधिकांशतः छोटे व मझोले साइज के डवलपर्स पर असर देखने को मिल सकता है। वहीं बड़े डवलपर्स पर इसका कुछ खास असर नहीं होगा।

Home / Real Estate Budget / अभी नोटबंदी व जीएसटी से उबर ही रहा था रियल एस्टेट सेक्टर, अब खड़ी हुर्इ ये बड़ी मुसीबत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.