कारोबार

DDA ने जारी किए नए निर्देश, अब से सैंपल फ्लैट देखने के लिए मिलेगी शटल सेवा

डीडीए की नई हाउजिंग स्कीम के तहत देखने को मिलेंगे सैंपल फ्लैट
इसके साथ ही फ्लैट देखने के लिए शटल की सुविधा भी मिलेगी
ग्राहक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच आकर फ्लैट देख सकते

Apr 13, 2019 / 11:01 am

Shivani Sharma

DDA ने जारी किए नए निर्देश, अब से देख सैंपल फ्लैट देखने के लिए मिलेगी शटल सेवा

नई दिल्ली। डीडीए ने हाल ही में नई हाउजिंग स्कीम लॉन्च की थी। इस स्कीम के तहत दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला में लोगों के देखने के लिए सैंपल फ्लैट्स मौजूद हैं। डीडीए ने 25 मार्च को अपनी नई हाउजिंग स्कीम की ऑनलाइन लॉन्चिंग की थी, जिन लोगों ने भी इस स्कीम में आवेदन किया था। उन सभी लोगों को घर दिखाए जाएंगे। इस स्कीम के तहत लगभग 18,000 फ्लैट हैं। इन्हें चार कैटिगरी में बांटा गया है- HIG, MIG, LIG और EWS।


DDA ने जारी किया बयान

डीडीए ने अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा कि डीडीए के सभी कैटिगरी के सैंपल फ्लैट उपलब्ध हैं। शनिवार और रविवार सहित किसी भी दिन लोग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच आकर फ्लैट देख सकते हैं।डीडीए ने इस स्कीम के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई हैं-


1. चार कैटिगर में 17,922 फ्लैट उपलब्ध होंगे- HIG, MIG, LIG और EWS.स्कीम 10 मई तक खुली है।

2. अलग-अलग कैटिगरी में फ्लैट की संख्या- HIG- 488, MIG- 1,555, LIG- 8,383 और EWS- 7,496

3. डीडीए ने फ्लैट के सैंपल देखने के लिए शटल बस का भी इंतजाम किया है। शनिवार, रविवार और अन्य छुट्टी के दिन जहांगीर मेट्रो स्टेशन से नरेला तक इसकी सेवा दी जा रही है।

4. डीडीए के मुताबिक नरेला सबसिटी में कमर्शल नेचर, संस्थान और खेलकूद की सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

5. 2019 की डीडीए स्कीम लॉन्च होने के एक घंटे बाद ही 3 लाख आवेदन आ गए थे।

6. इस स्कीम में EWS फ्लैट के लिए 25,000, LIG के लिए एक लाख और HIG, MIG के लिए दो लाख फीस रखी गई है।

7. इस स्कीम के तहत नरेला और वसंत कुंज के रिहाइशी इलाके में 18,000 फ्लैट बनाए गए हैं।

8. अधिकारियों के मुताबिक आवेदन, वेरिफिकेशन और सभी अन्य प्रक्रियाएं ऑनलाइन की जाएंगी। आवेदन फॉर्म 13 बैंकों की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।

( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / DDA ने जारी किए नए निर्देश, अब से सैंपल फ्लैट देखने के लिए मिलेगी शटल सेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.