scriptदेश के प्रमुख शहरों में 2018 में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी | Sales of residential properties in major cities increased by 6 in 2018 | Patrika News

देश के प्रमुख शहरों में 2018 में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी

Published: Jan 09, 2019 09:18:28 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

श के आठ प्रमुख शहरों में साल 2018 में रिहायशी फ्लैट्स की बिक्री में छह फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है और कुल 2.42 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई।

Real estate

देश के प्रमुख शहरों में 2018 में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख शहरों में साल 2018 में रिहायशी फ्लैट्स की बिक्री में छह फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है और कुल 2.42 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी मिली। रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2017 में कुल 2.28 लाख यूनिट्स की बिक्री की गई। रिपोर्ट में बेहतर नियामक माहौल, गिरती कीमतों और अप्रत्यक्षित छूट के कारण मांग में सुधार की बात कही गई है।

नाइट फ्रैंक एक वैश्विक रियल एस्टेट कंसल्टेंसी कंपनी है। इसकी आवासीय और वाणिज्यिक परिसंपत्ति संबंधित जुलाई-दिसंबर की रिपोर्ट में कहा गया है, “आवासीय बाजार में बिक्री में सुधार आया है, लेकिन इसे रिकवरी नहीं कहा जा सकता। कुल 2,42,328 रिहाइशी यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि साल 2017 की इसी अवधि की तुलना में छह फीसदी की बढ़ोतरी है।”

सर्वेक्षण किए गए शहरों में बेंगलुरू में रिहाइशी यूनिट्स की बिक्री में सबसे अधिक 27 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 43,775 यूनिट्स की बिक्री हुई। दिल्ली एनसीआर में बिक्री में आठ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुल 40,673 यूनिट्स की बिक्री हुई।

अन्य शहरों में, मुबंई, चेन्नई और अहमदाबाद में बिक्री में 3-3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि हैदराबाद में रिहाइशी संपत्तियों की बिक्री में 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके विपरीत समीक्षाधीन अवधि में कोलकाता और पुणें में बिक्री में क्रमश: 10 फीसदी और 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो