तिल्दा-नेवरा. तिल्दा नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ गोवर्धन डहरिया को नगरी प्रशासन विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि प्रभारी सीएमओ के पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने दो पुत्रों को प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में रखकर कार्य कराया गया और उन्हें 2 लाख से भी अधिक का भुगतान किया गया।
रायपुर। प्रदेश में कई जगहों में शाम होते ही मौसम अचनाक से बदल गया। शाम होती ही ओलावृष्टि, बिजली गिरने की के साथ तेज वर्षा दर्ज की गई। राजधानी समेत बस्तर, राजनांदगांव, दुर्ग व बिलासपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। आधी तूफान के कारण कई जगहों में पेड़ गिरने, होर्डिंग फटने की सूचनाएं मिलती रही।
जिले में जर्जर स्कूलों और आश्रम-छात्रावास भवनों की मरम्मत के काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिए। ऐसे मरम्मत योग्य स्कूलों और आश्रम-छात्रावास भवनों का दो दिनों में चिन्हांकन जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देंश दिए। कलेक्टर ने ऐसे सभी स्कूल छात्रावासों-आश्रमों के मरम्मत नए सत्र शुरू होने के पहले पूरा करने को कहा। उन्होंने ऐसे सभी आश्रम-छात्रावासों और स्कूल भवनों को मरम्मत के बाद गोबर से बने पेंट से पोतवाने के भी निर्देंश दिए। ज़िलावासियों की सहूलियत के लिए की गई घोषणाओं में से इस साल के बजट में शा