scriptबनाएं यम्मी ड्राई फ्रूट मिक्स केसरी राइस | how to make dry fruits kesariya rice | Patrika News

बनाएं यम्मी ड्राई फ्रूट मिक्स केसरी राइस

Published: Mar 19, 2015 05:18:00 am

Submitted by:

dinesh

बच्चों से लेकर मेहमानों तक को पसंद आएगा ड्राई फ्रूट मिक्स केसरी राइस..

घर में कोई खास त्योहार हो या फिर कुछ अलग खाने का मन हो… बनाएं ड्राई फ्रूट मिक्स केसरी राइस।

सामग्री
चावल-एक कप भिगोया हुआ, घी-एक चौथाई कप, किशमिश-तीन चम्मच, काजू-दो चम्मच, इलायची पाउडर-एक चौथाई चम्मच, चीनी-तीन चौथाई कप, केसर-थोड़े से, पानी-एक कप। 

यूं बनाएं
एक पैन लें, उसमें थोड़ा सा घी डाल कर गरम करें। फिर थोड़ी सी किशमिश डालें और एक बार चलाने के बाद निकाल लें। 

फिर उसी पैन में थोड़े से काजू डालें और ब्राउन कलर आने तक चला कर निकाल लें। अब उसी पैन में थोड़ा सा और घी डालें। 

फिर उसमें भिगोए हुए चावल डाल कर फ्राई करें। कुछ देर के बाद इलायची पाउडर डाल कर इसे फिर से चलाएं। 

अब इसमें थोड़े से केसर के धागे डालें। ऊपर से पानी डालें और आंच को धीमा कर दें। 

पानी को चावल में समा जाने दें, फिर उसमें चीनी डालें। चीनी को पूरी तरह से पिघल जाने दें और चावल में समा जाने दें। 

आंच को धीमा कर दें। जब आपको लगे कि चावल पक चुके हैं तब, आंच को बंद करें और उस पर फ्राई किए हुए मेवे डाल कर सजाएं।

अब इन केसरी राइस को घर आए मेहमानों तथा घर के सदस्यों को सर्व करें। 

यकीनन सभी आपके हाथों के इस स्वाद की दिल से तारीफ करेंगे। 

आप इन्हें फरमाइश के अनुसार कभी भी बेहद आसानी से बना सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो