scriptHot chocolate recipe: कैसे बनाएं टेस्टी हॉट चॉकलेट | How to make hot chocolate | Patrika News

Hot chocolate recipe: कैसे बनाएं टेस्टी हॉट चॉकलेट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2021 06:05:21 pm

Submitted by:

Divya Kashyap

यदि आपके बच्चे भी चॉकलेट के दीवाने हैं । तो हॉट चॉकलेट परफेक्ट ड्रिंक है जिसे हम शाम के समय उन्हें दे सकते हैं।

hot_coclate.jpg
नई दिल्ली। हॉट चॉकलेट एक परफेक्ट ड्रिंक है। जो न केवल शाम के समय बल्कि दोस्तों के साथ कभी भी ड्रिंक्स के रूप में भी लिया जाता है। आम तौर पर, इसने सबसे अच्छा स्वाद प्राप्त करने के लिए कोको पाउडर और पूरा मलाई वाला दूध प्रयोग में लेते है । हॉट चॉकलेट बच्चों का पसंदीदा ड्रिंक भी है और यह ज्यादा नुकसानदेह भी नहीं। आज के इस रेसिपी में हम आपको फटाफट हॉट चॉकलेट बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। तो जरूर एक बार ट्राई करें हॉट चॉकलेट की ये रेसिपी।
सामग्री हॉट चॉकलेट
डार्क चॉकलेट 1/5कप
दूध क्रीम वाला 3 कप
दालचीनी 2 इन्च

विधि
स्टेप 1 –एक डबल बॉयलर पर चॉकलेट को पिघला लें। एक नॉन स्टिक पैन में दूध गरम करें।
स्टेप 2—उसमें डालें दालचीनी और एक उबाल आने तक पकायें।
स्टेप 3–पिघले हुये चॉकलेट को आंच से हटायें और उसमेंउबला हुआ दूध चान कर डाल दें और अच्छे से मिलायें। चॉकलेट स्टिक के साथ गरम-गरम परोसें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो