scriptRegional Games: District Inter Institute Table Tennis Competition | Regional Games: जिला अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता मेें शैलेश डागा और गौरव शर्मा ने बनाई बढ़त | Patrika News

Regional Games: जिला अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता मेें शैलेश डागा और गौरव शर्मा ने बनाई बढ़त

locationरायपुरPublished: Mar 04, 2023 12:15:56 am

Submitted by:

Dinesh Kumar

जिला स्तरीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में खेली जा रही इस स्पर्धा के पहले दिन ग्रुप ए में शौलेश डागा और गौरव शर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बढ़त बना ली है।

cg news
रायपुर. जिला स्तरीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में खेली जा रही इस स्पर्धा के पहले दिन ग्रुप ए में शौलेश डागा और गौरव शर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बढ़त बना ली है। ग्रुप बी में निशांत कानूगा अपने मैच जीतकर बढ़त बनाई है। वहीं, ग्रुप सी में अरविन्द कुमार शर्मा,ं परिवेश मिश्रा, पीएन मजुमदार अपने-अपने मैच जीतकर ग्रुप में आगे चल रहे हैं। रायपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि इस स्पर्धा में प्रथम चरण के 8 वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी दूसरे चरण के लिए सुपर लीग दौर में प्रवेश करेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.