जयपुरPublished: Sep 20, 2023 07:01:43 pm
Narendra Singh Solanki
श्रीगंगानगर क्षेत्र के जौ किसानों के लिए सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रीगंगानगर क्षेत्र के जौ किसानों के लिए सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इसमें किसानों की जीवन यात्रा और उनकी सफल कहानियों की सराहना की गई। इसके अलावा, उन्हें जौ की खेती से जुड़ी ताजा महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गई। इस सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज मिल सके, इसके लिए कंपनी कर्मचारियों की ओर से उन्हें उचित कृषि परामर्श भी लगातार दिया जा रहा है। इसके साथ ही, कंपनी किसानों की ओर से उगाई जाने वाली जौ को खरीदते हुए यह भी सुनिश्चित करती है कि उन्हें बाजार से अधिक कीमत मिल सके।