रिलेशनशिप

प्यार में पडऩे से लगती है 30 लाख रुपए की चपत!

प्यार के साथ होने वाले इन खर्चों में पिछले एक साल में 22.8 फीसदी का इजाफा हुआ है

Feb 13, 2016 / 10:12 pm

जमील खान

Love

टोरंटो। अगर आप इस वैलेंटाइन डे के दिन किसी लड़की के प्यार में पडऩा चाहते हैं तो पहले अपना बटुआ जांच लें। क्योंकि एक दिलचस्प सर्वेक्षण के मुताबिक एक साल के दौरान डेटिंग, सगाई और शादी पर कुल मिलाकर 61,821 कनाडाई डॉलर यानी 30 लाख रुपये खर्च होते हैं। प्यार के साथ होने वाले इन खर्चों में पिछले एक साल में 22.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। टोरंटो की एक वित्तीय सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी रेटसुपरमार्केटडॉटसीए ने यह जानकारी दी है।

सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट में इस सर्वेक्षण के बारे में बताया गया, कनाडा में मुद्रास्फीति बढऩे के कारण घूमने और खाने-पीने का खर्चा बढ़ गया है और प्यार के साथ होने वाले खर्चों में बढ़ोतरी का यही कारण है। एक वेबसाइट के संपादक पेनेलोप ग्राहम ने एक आधिकारिक बयान में कहा, उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता घटती जा रही है। इसलिए अब प्रेमी जोड़ों को सोचसमझकर पैसे खर्च करना चाहिए।

Home / Relationship / प्यार में पडऩे से लगती है 30 लाख रुपए की चपत!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.