scriptRelationship Tips For Couples : पत्नी को खुश रखने के आसान उपाय | Relationship Tips For Couples | Patrika News

Relationship Tips For Couples : पत्नी को खुश रखने के आसान उपाय

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2021 07:16:36 pm

Submitted by:

Neelam Chouhan

Relationship Tips For Married Couples: शादी के बाद अपनी पत्नी का इस तरह से रखें ख्याल, बढ़ेगा प्यार और कभी नहीं होगी लड़ाई, क्योंकि लड़ाई ही हर चीज का हल नहीं होती है। प्यार से भी हम अपने रिश्ते को गहरा और मजबूत बना सकते हैं।
 
 
 

Relationship Tips For Married Couples

Know How To Make Your Wife Feel Good,Know How To Make Your Wife Feel Good

नई दिल्ली। शादीशुदा कपल्स में अधिकतर कुछ दिन बाद नोंक-झोंक होना शुरू हो जाता है। दोनों काम करते-करते एक-दूसरे के ऊपर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर देते हैं। इसलिए अपनी लाइफ में प्यार और लड़ाई के बीच बैलेंस बना रहे। इसलिए आपको भी इन चीजों के बारे में जरूर ध्यान देना चाहिए ताकि आपकी शादीशुदा लाइफ अच्छी बनी रहे।
शादी के बाद पति और पत्नी दोनों की लाइफ बहुत चेंज हो जाती है, लेकिन औरतों की जिंदगी में सबसे ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलता है, क्योंकि उन पर एकदम से एक साथ पूरे परिवार को संभालने की जिम्मेदारी आ जाती है। जिससे न तो केवल उनको शारीरिक थकावट होती है, बल्कि वे मानसिक रूप से भी कई बार खुद को परेशान महसूस करती हैं। जिसका असर धीरे-धीरे पति-पत्नी के बीच दिखाई देने लगता है।
शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करें तो इस रिश्ते में दोनों ही बराबरी के हकदार होते हैं। पति होने के नाते उनकी यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे अपनी पत्नी के सुख-दुःख (Relationship Tips For Married Couples) को समझें। इसलिए कुछ जरूरी बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। जिसके चलते आप अपनी पत्नी के साथ खुश भी रहेंगे और पत्नी आपसे नाराज भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: इस लॉकडाउन के बीच अपने रिश्ते को कैसे करें मजबूत

सम्मान करें

यदि आप किसी भी रिश्ते का सम्मान करते हैं तो उस रिश्ते में प्यार और भी ज्यादा बढ़ जाता है। जब बात मैरिड कपल्स की हो तो ये रिश्ता केवल प्यार, विश्वास और एक-दूसरे को सम्मान देकर ही चलाया जा सकता है। जरा-सी भी कमी आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकती है। आप एक-दूसरे से प्यार से बातें तो करें ही साथ ही साथ उनको समझें भी।
यदि सामने वाला किसी दुःख में है तो उसे बिल्कुल भी अकेला न छोड़ें, बल्कि उसको विश्वास दिलाएं कि इस दुःख के घड़ी में भी आप उनके साथ हैं ताकि आप दोनों का प्यार और भी ज्यादा मजबूत हो जाए। इस बात को समझना बेहद जरूरी है कि आपकी लाइफ में आपकी पत्नी भी बराबर की हकदार हैं। इसलिए कोई भी फैसला करने से पहले अपनी पत्नी की राय को भी जरूर जान लें।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा कपल्स को पता होनी चाइए ये 6 बातें

एक- दूसरे की जिम्मेदारियों को समझें
यदि आपकी पत्नी घर और ऑफिस एक साथ संभाल रही है तो इस बात को समझें कि वो कभी-कभी गुस्से में हो सकती है। दोनों काम एक साथ करने से शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तनाव भी आ जाता है। तब उन्हें आपका सपोर्ट न मिले तो वे खुद को अकेला फील करने लगती है। इसलिए आप भी घर के कामों में उनकी मदद कर सकते हैं। जिससे उनका बोझ भी कम होगा और उसे इस बात की खुशी होगी कि पति उनको बहुत अच्छे से समझते हैं।
कभी-कभी दें गिफ्ट्स
कभी-कभी आप अपने पार्टनर को सरप्राइज उपहार भी दे सकते हैं। ऐसे में उन्हें बहुत खुशी होगी कि बिजी रहने के बावजूद भी आप उनका कितना ख्याल रखते हैं। गिफ्ट्स आपके बीच में बढ़ी हुई दूरियों को कम कर देगा और आप दोनों एक-दूसरे के साथ फिर से खुश रहने लग जाओगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो