scriptनए साल का सूरज सबसे पहले दिखेगा इस देश में जो अगले 50 साल में डूब जाएगा पानी में | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

नए साल का सूरज सबसे पहले दिखेगा इस देश में जो अगले 50 साल में डूब जाएगा पानी में

2 Photos
6 years ago
1/2

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि नए साल में सबसे पहले सूर्योदय कहां देखा जाएगा तो इसका जवाब बहुत मुश्किल है। लेकिन किरिबाती के केरोलाइन द्वीप को आप ऐसी जगह मान सकते हैं। इसकी वजह यह है कि अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा इसके पूर्व से गुजरती है व जीएमटी से 12 घंटे आगे है। किरिबाती मध्य उष्णकटिबंधीय प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप देश है। यह 32 द्वीपों से बना है।

2/2

किरिबाती को स्थानीय भाषा में गिल्बटर्स कहा जाता है, जिसका नाम मुख्य द्वीप शृंखला गिल्बर्ट द्वीप से है। इसे 1970 के दशक के अंत में ब्रिटेन से आजादी मिली थी। इसके बाद से यहां की आबादी तेजी से बढ़ी। गांव अब आपस में जुड़ गए और सडक़ के किनारे व समुद्र के पास शहरीकरण हुआ है। जलवायु परिवर्तन की वजह से समुद्र से दो मीटर की ऊंचाई पर बसे किरिबाती द्वीप समूह के 32 द्वीपों के अगले 50 साल में समुद्र में समा जाने की आशंका है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.