धन प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले उपाय-
- अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति हेतु लाल रंग के 5 फूल अपने हाथों में लेकर माँ लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के सामने उनका ध्यान करें। फिर अपनी इच्छा का माँ के सामने स्मरण करें और इसके बाद उन फूलों को अपनी तिजोरी या अलमारी में रख लें।

- नारियल का पूजा-पाठ में बड़ा महत्व होता है। इसलिए लक्ष्मी जी की सुबह पूजा करते समय भी उसमें एक नारियल जरूर रखें। तत्पश्चात उस नारियल को अपनी तिजोरी में रख दें। इसके बाद रात होने पर उस नारियल को तिजोरी में से निकालकर किसी गणेश जी के मंदिर में रख आएं। साथ ही भगवान से प्रार्थना करें कि आपकी तंगी जल्दी ही दूर हो जाये।
- ज्योतिषशास्त्र में शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी को समर्पित किया गया है। इस दिन जातक धन प्राप्ति हेतु माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए सुबह खाना बनाते समय सबसे पहली रोटी गाय माता की निकालकर उस पर घी और गुड़ रखकर गऊ माता को खिलाएं। ऐसा हर शुक्रवार करने से धन की देवी माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है।

- अगर आपका पैसा कहीं डूब गया है, तो माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करें, ताकि आपका आर्थिक संकट दूर हो सके। इसके लिए आप धन-वैभव की प्राप्ति हेतु हर दिन शाम के समय माँ लक्ष्मी की तस्वीर के समक्ष 5 बत्तियों वाला सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं।