भोपालPublished: Mar 25, 2023 11:05:31 am
Pravin Pandey
चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) 22 मार्च से शुरू हो गई है। इस दौरान माता के सभी नौ स्वरूपों की पूजा की जा रही है, भक्त तमाम तरह के अनुष्ठान कर रहे हैं। माता जगदंबा के मंदिरों में भीड़ है। इस दौरान हम माता के प्रिय फूलों को उन्हें अर्पित करें तो वह आसानी से प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करेंगी। मान्यता है कि माता के विभिन्न स्वरूपों के स्वभाव के अनुरूप ही उन्हें अलग-अलग पुष्प प्रिय (Chaitra Navratri Puja) हैं तो आइये जानते हैं कि माता को नवरात्रि में कौन सा फूल चढ़ाएं (Mata Durga favourite flowers)।