scriptइन दिनों कभी लगता था यहां भक्तों का मेला… देखिए तस्वीरों में | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

इन दिनों कभी लगता था यहां भक्तों का मेला… देखिए तस्वीरों में

8 Photos
4 years ago
1/8

मंदिर हुए सूने- भोपाल के इस प्रसिद्ध देवी जी के मंदिर में भक्तों की नवरात्रि में भीड़ लगी रहती थी, लेकिन आज का नजारा यह है कि यहां पर ताले लगे हुए हैं और पंडित सुबह आरती करके निकल चुके हैं। फोटो— सुभाष ठाकुर

2/8

ताले बंद: बाहर से ही जल अर्पण - जबलपुर के बगलामुखी मंदिर में महिला ने बाहर से ही किए दर्शन व पूजन। फोटो अफरोज खान

3/8

यह जागरूकता का परिचय- छिन्दवाड़ा में नवरात्र और हिंदू नव वर्ष का पहला दिन, जहां मंदिरों में भीड़ हुआ करती थी अब कोरोना वायरस को लेकर मंदिरों में इक्का-दुक्का लोग दिखाई दे रहे हैं। फोटो: शेखर

4/8

छिन्दवाड़ा में पूजा करते एक दम्पती

5/8

अलवर में चैत्र नवरात्रि — बुधवार से शुरू हुए मंदिर में पुजारी ने घट स्थापना की और माता की प्रतिमा का श्रृंगार किया लेकिन कोरोना वायरस के चलते भीड़ एकत्रित होने पर लगाए गये प्रतिबंध से श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंचे। मालाखेड़ा बाजार स्थित सूना वैष्णो देवी मंदिर। फोटो अंशुम आहूजा

6/8

अब घर पर ही पूजा- जयपुर में लॉकडाउन के चलते घर में ही पूर्ण मनोयोग से देवी जी की पूजा करते हुए श्रद्धालु महिला। फोटो: विपुल

7/8

खाली रहीं फूलमालाओं की टोकरियां बूंदी के सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहे पर खाली पड़ी फूलमालाओं वालों की दुकानें व पसरा सन्नाटा। फोटो:पंकज जोशी

8/8

हे प्रभु! रक्षा करना घर में बने मंदिर में देवी जी की श्रद्धा से पूजा करती एक महिला।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.