
diwali
Diwali Upay for money: धन दौलत की चाहत और जरूरत किसे नहीं होती। यहां तक की पूजन और धार्मिक गतविधियों के लिए भी यह आवश्यक है। लेकिन हर व्यक्ति को धन समृद्धि समान रूप से नहीं मिलता। कई लोगों को धन संपत्ति जुटाने में बहुत मश्किल होती है, उनके प्रयास भी बेकार हो जाते हैं। ज्योतिष में इसका समाधान बताया गया है। आइये जानते हैं इन समस्याओं से छुटकारे और दिवाली पर धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय..
Diwali Upay for money: वैदिक ज्योतिष में मानव जीवन में उत्पन्न होने वाली समस्त बाधाओं और समस्याओं के उपाय का वर्णन मिलता है। इनमें से दिवाली पर धन-सम्पत्ति प्राप्ति के उपाय और अनुष्ठानों को अत्यधिक प्रभावशाली माना जाता है। आइये जानते हैं दिवाली पर देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के उपाय यानी कि दिवाली टोटके .
धनतेरस अथवा धन त्रयोदशी के अवसर पर घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर हल्दी और चावल के लेप से ॐ बनाने से घर में सम्पत्ति और समृद्धि का आगमन होता है। यह अत्यंत सरल उपाय है, क्योंकि हल्दी और चावल घर में उपलब्ध ही रहती हैं, इससे ऊँ बनाया जा सकता है। कई लोग रेडीमेड निशान घरों पर चस्पा करते हैं।
ये भी पढ़ेंः
मान्यता है कि दिवाली पूजन के बाद शंख या डमरू बजाने से निर्धनता का नाश और समृद्धि का आगमन होता है। बता दें कि शंख अधिकांश हिंदू परिवारों में पूजन स्थान पर रहता है। लेकिन डमरू लाकर दिवाली पूजन के बाद इसे बजाया जाय तो इससे लाभ होता है।
श्री गणेश, रिद्धि-सिद्धि के देवता हैं और श्री लक्ष्मी सम्पत्ति और समृद्धि की देवी हैं। इसलिए लक्ष्मी यंत्र और गणेश यंत्र सुख समृद्धि से जुड़े अत्यन्त शक्तिशाली यंत्र हैं। ज्योतिष में संयुक्त लक्ष्मी-गणेश यंत्र को महा यंत्र कहा जाता है, जिसे अत्यधिक प्रभावशाली माना जाता है।
ऐसे में दिवाली पर विधि-विधान से लक्ष्मी-गणेश यंत्र की स्थापना करने से घर में अक्षय सम्पत्ति का वास होता है। यह अनुष्ठान, प्राणप्रतिष्ठा किसी विद्वान पण्डित द्वारा ही संपन्न कराना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः
दिवाली के दिन प्रातः काल गन्ने की जड़ लाकर, दीपावली पूजन के समय देवी लक्ष्मी के साथ उसका पूजन करने से सम्पत्ति और समृद्धि का आगमन होता है। बता दें कि महा लक्ष्मी का एक रूप धान्य लक्ष्मी भी है, जो अन्न और गन्ने से संबंधित हैं।
इन वस्तुओं का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। गन्ने को पवित्र माना जाता है और अनेक हिंदू देवी-देवताओं को एक हाथ में गन्ना धारण किए हुये दर्शाया जाता है। यह सरल उपाय कोई भी आजमा सकता है।
लक्ष्मी पूजन में देवी लक्ष्मी को कमल पुष्प अर्पित करें और कमल-गट्टे की माला से लक्ष्मी जाप करें। मान्यता है कि देवी लक्ष्मी अन्य किसी चढ़ावे की तुलना में कमल पुष्प अर्पित करने से अधिक प्रसन्न होती हैं।
यदि कमल पुष्प उपलब्ध नहीं हैं, तो कमल-गट्टे की माला से लक्ष्मी जाप करें। कमल-गट्टे की माला से किया गया 108 मंत्र जाप, देवी लक्ष्मी को 108 कमल पुष्प अर्पित करने के समान है।
ये भी पढ़ेंः
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
Updated on:
29 Oct 2024 10:27 am
Published on:
28 Oct 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
