मंदिरों में अखंड ज्योति जला दी गई है। इसी प्रकार घरों में भी दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का पाठ श्रद्धालु कर रहे हैं और सुबह के बाद अब शाम को आरती की स्वरलहरियां गूंजेगी। देश में दो साल बाद नवरात्र का उत्साह नजर आ रहा है। नव संवत्सर 2079 के साथ ही चैत्र नवरात्र का भी शुभारंभ 2 अप्रैल से हो गया है।
चैती चांद: आज निकलेगी शोभायात्रा
नवरात्रि पर्व व नवसंवत्सर 2079 के साथ ही आज देश में कई जगह भगवान झूलेलाल की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। चैती चांद और समाज के नूतन वर्ष पर शोभायात्रा भोपाल में सिंधु समाज भवन से निकाली जाएगी।
वहीं इससे पहले नवसंवत्सर और चैती चांद की पूर्व बेला पर शुक्रवार शाम को गुरुनानक मंडल द्वारा शीतलदास की बगिया (भोपाल) घाट में बड़े तालाब पर लेजर शो का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि तालाब के पानी में लेजर किरणों के माध्यम से भगवान श्रीराम और श्री झूलेलाल की आकृति बनाई गई। वहीं तालाब में 5100 दीपक प्रज्जवलित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

करुणाधाम में होंगे विशेष कार्यक्रम
इसके साथ ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद करुणाधाम आश्रम में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन यानि आज शनिवार को शाम 7:30 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है। आश्रम के शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि गुरुदेव सुदेश शांडिल्य महाराज के सानिध्य में ईशावास्यम में मां आदिशक्ति की आराधना की जाएगी। भगवती स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन भी होगा। रंग संगीत - विहान समूह द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, उसके बाद आतिशबाजी होगी।
निकलेगी एक किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा
वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के उपनगर कोलार में चैत्र की नवरात्रि के पहले दिन यानि आज शनिवार को शाम 5 बजे ललिता नगर चौराहे से मां महाकाली मंदिर चूनाभट्टी तक करीब 1 किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की सभी तरह की पाबंदी हटा लेने के चलते इस चुनरी यात्रा को फिर से धूमधाम से निकालने की तैयारी जोरों पर है। चुनरी यात्रा के आयोजक प्रशांत सिंह चौहान ने बताया कि शहरवासियों के सहयोग से लगातार दसवें साल कोलार में 1 किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा शनिवार को निकाली जाएगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।