योगी सद्गुरु कहते हैं किसी की मौत के बाद अंतिम दर्शन में जाते समय काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
अगर किसी की मृत्यु के बाद अंतिम दर्शन या श्रद्धांजलि देने के लिए जा रहे हैं तो सफेद कपड़े पहनने चाहिए।
योगी सद्गुरु के अनुसार काला रंग ऊर्जा का अवशोषक होता है, यानी की काले रंग का कपड़ा आसपास की हर तरह की ऊर्जा को सोख लेगा, चाहे वह नकारात्मक ऊर्जा ही क्यों न हो। और कोई भी अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा नहीं लाना चाहेगा।
योगी सद्गुरु कहते हैं जो मर गया हम उसका आदर करना चाहिए, लेकिन जो जीवित हैं, उन्हें जीवित रहना चाहिए और नकारात्मक ऊर्जा का अवशोषण कर अधमरा नहीं बनना चाहिए।
अगर किसी नकारात्मक ऊर्जा को नहीं सोखना चाहते तो किसी को श्रद्धांजलि देने जाते समय या कहें अंतिम दर्शन के समय जाते वक्त सफेद कपड़े पहनकर जाना चाहिए।
जहां से अच्छी ऊर्जा का अवशोषण करना चाहते हैं, वहां काले कपड़े पहनकर जाना चाहिए।
और जहां ऊर्जा को रिफ्लेक्ट करना चाहते हैं, वहां भी सफेद कपड़े पहनना चाहिए।
Pravin Pandey